ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

India-China Dispute : राहुल गांधी पर भड़के भाजपा सांसद चाहर, कहा - 'भारत को बदनाम करने का ठेका ले रखा है...'

India-China Dispute : राहुल गांधी पर भड़के भाजपा सांसद चाहर, कहा - 'भारत को बदनाम करने का ठेका ले रखा है...'
Advertisement

नई दिल्ली, 4 फरवरी (भाषा)

India-China Dispute : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद राजकुमार चाहर ने मंगलवार को लोकसभा में आरोप लगाया कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 'भारत को बदनाम करने का ठेका ले रखा है'।

Advertisement

उन्होंने सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि राहुल गांधी को सोमवार को अपने भाषण में की गई अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए। चाहर ने आरोप लगाया, ‘‘देश को बदनाम करने का ठेका राहुल गांधी ने ले रखा है। देश के बाहर जाते हैं तो वह भारत को अपमानित करते हैं और संसद में बोलते हैं तो भी भारत को बदनाम करते हैं।''

उन्होंने कहा कि लगता था कि नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी में सुधार आएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने दावा किया कि सोमवार को निचले सदन में अपने भाषण में राहुल गांधी ने 34 बार चीन का नाम लिया। चाहर ने कहा, ‘‘चीन से क्या नजदीकियां हैं आपकी? देश की जनता जानना चाहती है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी कितनी बार चीन गए?''

उन्होंने कहा कि देश को इस बारे में बताया जाना चाहिए। चाहर ने दावा किया कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री और सेना के बारे में कुछ टिप्पणियां की जो बहुत शर्मनाक हैं। शिवसेना सांसद धैर्यशील माने ने राहुल गांधी की महाराष्ट्र की मतदाता सूची से जुड़ी टिप्पणी को लेकर दावा किया कि विपक्ष के नेता को ‘क्राई बेबी सिंड्रोम' हो गया है।

Advertisement
Tags :
BJP MPChina Enter India ControversyCry Baby SyndromeDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDelhi assembly elections 2025Hindi NewsIndia defamedlatest newsMP Rajkumar ChaharRahul GandhiRahul Gandhi Parliament Speechकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजभाजपाराहुल गांधीसांसद राजकुमार चाहरहिंदी समाचार