India-China Dispute : राहुल गांधी पर भड़के भाजपा सांसद चाहर, कहा - 'भारत को बदनाम करने का ठेका ले रखा है...'
नई दिल्ली, 4 फरवरी (भाषा)
India-China Dispute : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद राजकुमार चाहर ने मंगलवार को लोकसभा में आरोप लगाया कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 'भारत को बदनाम करने का ठेका ले रखा है'।
उन्होंने सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि राहुल गांधी को सोमवार को अपने भाषण में की गई अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए। चाहर ने आरोप लगाया, ‘‘देश को बदनाम करने का ठेका राहुल गांधी ने ले रखा है। देश के बाहर जाते हैं तो वह भारत को अपमानित करते हैं और संसद में बोलते हैं तो भी भारत को बदनाम करते हैं।''
उन्होंने कहा कि लगता था कि नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी में सुधार आएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने दावा किया कि सोमवार को निचले सदन में अपने भाषण में राहुल गांधी ने 34 बार चीन का नाम लिया। चाहर ने कहा, ‘‘चीन से क्या नजदीकियां हैं आपकी? देश की जनता जानना चाहती है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी कितनी बार चीन गए?''
उन्होंने कहा कि देश को इस बारे में बताया जाना चाहिए। चाहर ने दावा किया कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री और सेना के बारे में कुछ टिप्पणियां की जो बहुत शर्मनाक हैं। शिवसेना सांसद धैर्यशील माने ने राहुल गांधी की महाराष्ट्र की मतदाता सूची से जुड़ी टिप्पणी को लेकर दावा किया कि विपक्ष के नेता को ‘क्राई बेबी सिंड्रोम' हो गया है।