ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

उच्चायुक्तों की नियुक्ति पर काम कर रहे भारत-कनाडा : विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की 2023 में हत्या को लेकर एक साल से तनावपूर्ण संबंधों के बाद भारत और कनाडा के बीच संबंधों के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया सकारात्मक दिशा में आगे बढ़...
Advertisement

विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की 2023 में हत्या को लेकर एक साल से तनावपूर्ण संबंधों के बाद भारत और कनाडा के बीच संबंधों के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है। एक साप्ताहिक ब्रीफिंग के दौरान, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने द्विपक्षीय संबंधों पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हमने कनानसकीस में प्रधानमंत्री स्तर की बैठक की, जहां दोनों नेताओं ने भारत-कनाडा संबंधों के महत्व की पुष्टि की। दोनों पक्ष अब इस संबंध को फिर से बनाने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम दोनों राजधानियों में उच्चायुक्तों की नियुक्ति की दिशा में भी काम कर रहे हैं। भारत-कनाडा संबंधों में प्रगति सकारात्मक है।

विदेश मंत्रालय की यह टिप्पणी भारत द्वारा कनाडा से धार्मिक स्वतंत्रता की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह करने के कुछ ही दिनों बाद आई है। 11 जुलाई को टोरंटो में रथ यात्रा जुलूस के दौरान हुए तनाव के बाद कुछ अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर श्रद्धालुओं पर अंडे फेंके, जिससे आक्रोश फैल गया और नस्लवाद के आरोप लगे।

Advertisement

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने अल्बर्टा में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान अपने कनाडाई समकक्ष मार्क कार्नी से मुलाकात की थी।

Advertisement