Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

India-Canada Reset कनाडा और भारत नए व्यापार समझौते पर तेज़ी से बढ़ेंगे आगे

India-Canada Reset  कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने कहा है कि दो साल से तनाव में रहे भारत-कनाडा संबंध अब नए दौर में प्रवेश कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि दोनों देश व्यापार समझौते को आगे बढ़ाने के...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

India-Canada Reset  कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने कहा है कि दो साल से तनाव में रहे भारत-कनाडा संबंध अब नए दौर में प्रवेश कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि दोनों देश व्यापार समझौते को आगे बढ़ाने के लिए तेज़ी से काम करेंगे। यह आश्वासन दक्षिण अफ्रीका में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुलाकात के बाद सामने आया है। बैठक में दोनों नेताओं ने नये व्यापार समझौते पर स्थगित बातचीत को फिर से शुरू करने पर सहमति जताई।

आनंद ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ से टेलीफ़ोन पर कहा कि दोनों नेता इस प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के लिए बेहद प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कार्नी अगले वर्ष की शुरुआत में भारत की यात्रा करेंगे।

Advertisement

आनंद ने यह भी याद दिलाया कि कार्नी का लक्ष्य अगले दशक में कनाडा के गैर-अमेरिकी व्यापार को दोगुना करना है। कनाडा दुनिया के सबसे अधिक व्यापार-निर्भर देशों में शामिल है और उसका 75 प्रतिशत से अधिक निर्यात अमेरिका को जाता है। यूएसएमसीए व्यापार समझौते के अंतर्गत अधिकांश निर्यात शुल्क-मुक्त हैं, हालांकि इस समझौते की समीक्षा 2026 में प्रस्तावित है, जिससे कनाडा विविध व्यापार भागीदारी की दिशा में और सक्रिय हुआ है।

Advertisement

विदेश मंत्री ने कहा, ‘यह विदेश नीति का एक नया और व्यवहारिक दृष्टिकोण है जो मौजूदा वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों के अनुरूप है। अब हमारे पास नयी सरकार, नयी विदेश नीति और एक ऐसी विश्व व्यवस्था है जहां संरक्षणवाद बढ़ रहा है। ऐसे समय में कनाडा के लिए संतुलित और विस्तारक व्यापार नीति बेहद अहम है।’

भारत-कनाडा संबंधों में तनाव तब बढ़ा था जब जून 2023 में वैंकूवर के पास एक कनाडाई सिख कार्यकर्ता की हत्या के मामले में कनाडाई पुलिस ने भारत पर आरोप लगाए थे। अब दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व के स्तर पर बढ़ती बातचीत नए कूटनीतिक माहौल की ओर इशारा करती है।

Advertisement
×