मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भारत-कनाडा ने की द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने पर चर्चा

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नियाग्रा में जी-7 के विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद से मुलाकात की और द्विपक्षीय साझेदारी को और मजबूत करने की आशा जताई। जयशंकर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट...
नियाग्रा में कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद से मुलाकात करते एस. जयशंकर। -एएनआई
Advertisement

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नियाग्रा में जी-7 के विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद से मुलाकात की और द्विपक्षीय साझेदारी को और मजबूत करने की आशा जताई।

जयशंकर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उन्होंने जी-7 विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी के लिए आनंद को बधाई दी और ‘नए रोडमैप 2025’ के कार्यान्वयन में प्रगति की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘हम अपनी द्विपक्षीय साझेदारी और मजबूत होने की आशा करते हैं।’ आनंद ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि दोनों नेताओं ने ‘व्यापार, ऊर्जा, सुरक्षा और लोगों के बीच संबंधों पर सहयोग’ के बारे में चर्चा की। कनाडा ने जी-7 बैठक के लिए जिन साझेदार देशों को आमंत्रित किया है, उनमें ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, भारत, सऊदी अरब, मेक्सिको, दक्षिण कोरिया, दक्षिण अफ्रीका और यूक्रेन शामिल हैं।

Advertisement

Advertisement
Show comments