INDIA Bloc Protest: मौसम का मजा लीजिए... बैनर लेकर संसद परिसर में विपक्ष का प्रदर्शन
INDIA Bloc Protest: कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कई अन्य विपक्षी सांसदों ने वर्तमान शीतकालीन सत्र में वायु प्रदूषण की स्थिति पर चर्चा की मांग करते हुए बृहस्पतिवार को संसद परिसर में प्रदर्शन...
INDIA Bloc Protest: कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कई अन्य विपक्षी सांसदों ने वर्तमान शीतकालीन सत्र में वायु प्रदूषण की स्थिति पर चर्चा की मांग करते हुए बृहस्पतिवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया।
संसद के मकर द्वार के निकट प्रदर्शन करने वाले विपक्षी नेताओं ने मास्क पहन रखा था और एक बड़ा बैनर ले रखा था, जिस पर ‘मौसम का मजा लीजिए' लिखा हुआ था।
INDIA bloc leaders gathered at Makar Dwar in the Parliament House complex, raising their voice against Delhi’s toxic air crisis.
When children are choking and families are suffering, silence is not an option.
The government must act NOW! pic.twitter.com/WydmCyveK4
— Congress (@INCIndia) December 4, 2025
बैनर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी थी। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा था, ‘‘आप लोग भी मौसम का मजा लीजिए।''
विपक्षी सांसदों ने उनकी इस टिप्पणी को दिल्ली और कई शहरों में वायु प्रदूषण की स्थिति से जोड़कर उन पर कटाक्ष किया। संसद परिसर में प्रदर्शन करने वाले सांसदों ने ‘‘प्रदूषण पर चर्चा करो'' के नारे भी लगाए।
सरकार की जिम्मेदारी है कि वह वायु प्रदूषण से निपटने के लिए कुछ करे: सोनिया गांधी
कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण की स्थिति पर चिंता जताते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह इससे निपटने के लिए कुछ करे। सोनिया गांधी ने शीतकालीन सत्र में वायु प्रदूषण की स्थिति पर चर्चा की मांग करते हुए संसद परिसर में विपक्षी सांसदों के साथ प्रदर्शन किया।
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह कुछ करे। दमा से पीड़ित छोटे-छोटे बच्चे सांस नहीं ले पा रहे हैं, मेरे जैसे बहुत सारे बुजुर्ग हैं, उनके लिए भी मुश्किल है।''
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायु प्रदूषण के हालात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, ‘‘किस मौसम का मजा लें। बाहर देखें कि क्या स्थिति बनी हुई है, जैसे सोनिया जी ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चे सांस नहीं ले पा रहे हैं।'' उन्होंने दावा किया कि हर साल स्थिति बिगड़ रही है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता। प्रियंका ने कहा कि ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

