India Bangladesh Talks : 25 अगस्त से ढाका में सीमा वार्ता करेंगे भारत-बांग्लादेश, इस मुद्दे पर होगी चर्चा
India Bangladesh Talks : भारत और बांग्लादेश 25 अगस्त से ढाका में सीमा वार्ता शुरू करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्ष सीमा पार अपराधों पर अंकुश लगाने के उपायों पर चर्चा करेंगे। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पड़ोसी देश के असामाजिक तत्वों द्वारा उसके कर्मियों और भारतीय नागरिकों पर हमलों से संबंधित मुद्दों को उठाएगा।
पिछले साल शेख हसीना सरकार के पतन के बाद यह पहली बार होगा, जब भारतीय प्रतिनिधिमंडल ढाका की यात्रा करेगा। दोनों देश 4,096 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करते हैं। ये वार्ता दोनों देशों के सीमा सुरक्षा बलों- बीएसएफ और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) - के बीच साल में दो बार आयोजित की जाती है। बीजीबी का एक प्रतिनिधिमंडल 17-20 फरवरी तक वार्ता के लिए भारत आया था।
एक प्रवक्ता ने कहा कि बीएसएफ और बीजीबी के बीच महानिदेशक स्तरीय 56वां सीमा समन्वय सम्मेलन 25 से 28 अगस्त के बीच ढाका में बीजीबी द्वारा आयोजित किया जाएगा। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बीएसएफ के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी करेंगे। वहीं बांग्लादेशी पक्ष का नेतृत्व बीजीबी के महानिदेशक मेजर जनरल मोहम्मद अशरफुज्जमां सिद्दीकी करेंगे।