मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एशिया कप में आज फिर भिड़ेंगे भारत-पाक

एंडी पाइक्रॉफ्ट ही होंगे मैच रैफरी
Advertisement

एशिया कप सुपर-4 के मैच में रविवार को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होगा। सूत्रों के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस मैच की जिम्मेदारी मैच रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को ही सौंपी है, जबकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें हटाने का अनुरोध किया था। इस बीच, पाकिस्तान टीम प्रबंधन ने मैच से पहले मीडिया से बातचीत नहीं करने का फैसला किया।

टूर्नामेंट के एक सूत्र ने बताया, ‘पाकिस्तान ने पाइक्रॉफ्ट की नियुक्ति और हाथ नहीं मिलाने से संबंधित विवाद से जुड़े सवालों से बचने के लिए एक बार फिर मैच से पहले होने वाली प्रेस काॅन्फ्रेंस रद्द कर दी है।’ वहीं, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘अगर हम इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं, आगे बढ़ना चाहते हैं तो यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हमें बाहर से आने वाले शोर को बंद करना होगा और जो आपके लिए अच्छा है उसे ही आत्मसात करना होगा।’ सूर्या का मानना ​​है कि गर्म और उमस भरे हालात को देखते हुए टॉस से कोई अतिरिक्त फायदा नहीं होगा।

Advertisement

Advertisement
Show comments