ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मानसून सत्र के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक कल

विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों की शनिवार को बैठक होगी जिसमें संसद के मानसून सत्र के लिए साझा रणनीति पर चर्चा की जाएगी। यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास ‘10 राजाजी मार्ग’ पर होगी। राजद नेता तेजस्वी...
Advertisement

विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों की शनिवार को बैठक होगी जिसमें संसद के मानसून सत्र के लिए साझा रणनीति पर चर्चा की जाएगी। यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास ‘10 राजाजी मार्ग’ पर होगी। राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना में कहा कि शनिवार को ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक बुलाई गई है। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण, पहलगाम आतंकी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अचानक से रोके जाने, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता संबंधी दावे जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी। अभी स्पष्ट नहीं है कि आप तथा टीएमसी बैठक में शामिल होंगी या नहीं। संसद का मानसून सत्र आगामी 21 जुलाई को शुरू होगा और 21 अगस्त तक चलेगा।

Advertisement
Advertisement