बिहार में ‘इंडिया’ गठबंधन एकजुट : राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार में अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के सभी सहयोगी बिना किसी तनाव के, आपसी सम्मान की भावना से मिलकर काम कर रहे हैं।...
Advertisement
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार में अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के सभी सहयोगी बिना किसी तनाव के, आपसी सम्मान की भावना से मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे और नतीजे अच्छे होंगे। हालांकि, उन्हाेंने राजद नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने में अनिच्छा के बारे में पूछे गए सवाल को टाल दिया। चुनाव आयोग और भाजपा के बीच साझेदारी का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा, ‘विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) वोट चुराने की एक संस्थागत कोशिश के अलावा और कुछ नहीं है। हम वह होने नहीं देंगे।’
सुरक्षा में चूक
‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी को एक अज्ञात युवक ने अचानक गले लगा लिया और उनके कंधे पर चूम लिया। सुरक्षा में चूक की यह घटना पूर्णिया जिले में हुई। सुरक्षाकर्मियों ने युवक को थप्पड़ मारकर एक तरफ धकेल दिया।
Advertisement
Advertisement