Independence Day : स्वतंत्रता दिवस पर विशेष व्यवस्था, सुबह 4 बजे से पटरी पर दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन
Independence Day : लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने वाले विशेष अतिथियों, आमंत्रितों और आम लोगों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो 15 अगस्त को सभी लाइन पर सुबह चार बजे से परिचालन शुरू कर देगी। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने एक बयान में कहा कि सुबह छह बजे तक ट्रेन 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी और इसके बाद दिन की शेष अवधि के दौरान नियमित समय सारिणी का पालन किया जायेगा।
बयान के अनुसार, समारोह के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किये गये निमंत्रण कार्ड धारकों को डीएमआरसी द्वारा कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने के लिए विशेष ‘क्यूआर' टिकट प्रदान किए जाएंगे।
बयान के अनुसार, लाल किला, जामा मस्जिद और दिल्ली गेट स्टेशन लाल किले के सबसे नजदीक स्थित हैं। बयान में कहा गया है कि रक्षा मंत्रालय डीएमआरसी को ऐसी यात्रा की लागत की प्रतिपूर्ति करेगा।