Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Independence Day Delhi Weather : तिरंगे के संग आई फुहारें, दिल्ली में मनाया गया भीगा भीगा स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में हल्की बारिश
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Independence Day Delhi Weather : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित किया तो उस समय का दृश्य संयम एवं धैर्य का प्रतीक रहा तथा समारोह के लिए एकत्र लोगों की परीक्षा गर्मी के बजाय उमस ने ली। दिल्ली में भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) का अनुमान सही साबित हुआ तथा शुक्रवार को हल्की बारिश हुई।

आईएमडी ने बताया कि न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से 2.3 डिग्री सेल्सियस कम है। आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में धुंध भरी हवा और बादलों की चादर के कारण दृश्यता का स्तर थोड़ा कम हो गया तथा सुबह साढ़े सात बजे आर्द्रता का स्तर 99 प्रतिशत तक पहुंच गया और एक घंटे बाद सुबह साढ़े आठ बजे यह 94 प्रतिशत हो गया।

Advertisement

समारोह में शामिल हुए गणमान्य व्यक्ति स्थानीय बाजारों से खरीदे हाथ के पंखों से हवा करते नजर आए और कुछ लोग सूती रूमालों से माथे का पसीना पोंछते दिखे। शहर में बृहस्पतिवार को लगातार बारिश हुई थी जिसके कारण कुछ इलाकों में कमर तक पानी भर गया था और यातायात ठप हो गया था।

शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में शहर में 80 मिमी बारिश दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। आईएमडी ने दिन में आमतौर पर बादल छाए रहने और बीच- बीच में बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 69 दर्ज किया गया जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है। सीपीसीबी के अनुसार, एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।

Advertisement
×