Independence Day : जन-जन का सहारा बनी आयुष्मान योजना, पीएम मोदी बोले - हर घर तक पहुंचेगा स्वस्थ जीवन का संकल्प
प्रधानमंत्री मोदी ने आयुष्मान भारत योजना के योगदान की सराहना की
Advertisement
Independence Day : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) ने लोगों को चुपचाप बीमारी सहने की आदत से मुक्ति दिलाई है और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करने में मदद की है।
स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, “बुजुर्गों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं के लिए उन्हें 5,00,000 रुपये से अधिक की सहायता देना उनकी भलाई के प्रति हमारी चिंता को दर्शाता है।”
Advertisement
उन्होंने नयी दवाओं, टीकों व जीवन रक्षक उपचारों को पूरी तरह से भारत में विकसित करने की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया। मोदी ने लोगों के कल्याण के लिए सबसे सस्ती और सबसे प्रभावी दवाओं के विकास के लिए अनुसंधान की आवश्यकता पर जोर दिया, जो संकट के समय में बिना किसी दुष्प्रभाव के लिए उपयोगी हों।
Advertisement