मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Independence Day 2025 : नन्हे हाथ लिखेंगे ‘सलाम’, सरहद पर सैनिक तक पहुंचेगा पोस्टकार्ड; मिलेगा सबसे अनमोल तोहफा

स्वतंत्रता दिवस पर हरियाणा के स्कूलों से निकलेगा प्यार और आभार का कारवां
Advertisement

इस 15 अगस्त पर हरियाणा के सरकारी स्कूलों में तिरंगे के साए तले एक अनोखी ‘डाक’ निकलेगी। मासूम हाथों से लिखे पोस्टकार्ड, सीधे बार्डर तक पहुंचेंगे। यहां देश की रक्षा कर रहे जवानों के प्रति इस पोस्टकार्ड में सलाम, कृतज्ञता और गर्व का संदेश होगा। ‘देश के रक्षकों को सलाम’ कार्यक्रम के तहत गांव-शहर के सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों और स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा।

उनकी वीरता की गाथाएं बच्चों तक पहुंचाई जाएंगी। मंच से लेकर डाकघर तक, हर जगह सिर्फ एक ही संदेश गूंजेगा - हम तुम्हें नहीं भूले हैं, और कभी भूलेंगे भी नहीं। प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने इसकी कार्ययोजना बनाई है। इसके तहत कक्षा में बैठा हर बच्चा इस दिन सिर्फ पढ़ाई नहीं करेगा, बल्कि अपनी कलम से एक छोटा सा वादा लिखेगा- आपकी वजह से हम सुरक्षित हैं। ‘आप हमारे हीरो हैं’ या बस एक शब्द- जयहिंद।

Advertisement

इन पोस्टकार्डों को डाक से भेजा जाएगा, ताकि सीमाओं पर तैनात जवानों को महसूस हो कि उनका त्याग और सेवा घर-घर में याद की जाती है। साथ ही, तय किया है कि स्वतंत्रता दिवस पर सबसे वरिष्ठ भूतपूर्व सैनिक या स्वतंत्रता सेनानी ध्वजारोहण करेंगे। कार्यक्रम में बच्चों को पूर्व सैनिकों द्वारा उन जंग के मोर्चों की कहानियां सुनाई जाएंगी, जिसमें जवान गोलियों और बर्फीली हवाओं के बीच साहस के साथ खड़ा रहता है।

वीडियो के जरिए भारतीय सेना की गौरवगाथाएं भी दिखाई जाएंगी। बच्चों को सेना में भर्ती की राह, एनडीए व सैनिक स्कूलों के अवसरों की जानकारी भी दी जाएगी। हर स्कूल की प्रबंधन समिति अपने इलाके के सभी भूतपूर्व सैनिकों और कार्यरत जवानों की सूची बनाएगी, ताकि किसी का नाम छूटे नहीं। गांव के सबसे वरिष्ठ सैनिक को मुख्य अतिथि बनाया जाएगा, चाहे उनका रैंक जो भी रहा हो।

ऑपरेशन सिंदूर रहेगा फोकस में

ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाक को घर में घुसकर सबक सिखाने और पाक सेना को मुंहतोड़ जवाब देने वाली भारतीय सेनाओं को राजकीय स्कूलों के विद्यार्थी अपने पोस्टकार्ड के जरिए ‘सलाम’ भेजेंगे। विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी आर स्कूल मुखियाओं को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि स्वतंत्रता दिवस पर स्कूलों में स्वतंत्रता सेनानियों, भूतपूर्व सैनिक और कार्यरत सैनिकों से ध्वजारोहण कराया जाएगा। विद्यार्थी अपने परिवार, रिश्तेदारी, गांव, शहर, कस्बे के सेना में कार्यरत सैनिकों, अधिकारियों को पोस्टकार्ड के जरिये सलाम भेजेंगे।

15 अगस्त कार्यक्रम की झलक : (देश के रक्षकों को सलाम – हरियाणा के राजकीय स्कूलों में)

समय गतिविधि

8:30 विद्यार्थियों का विद्यालय में आगमन

9:00 ध्वजारोहण (वरिष्ठ भूतपूर्व सैनिक द्वारा

9:15 राष्ट्रगान, सलामी और स्वागत भाषण

9:30 मुख्य अतिथि का प्रेरणादायक संबोधन

10:50 देशभक्ति गीत, कविता, नाटक, नृत्य प्रस्तुतियां

11:30 विद्यार्थियों के लिए सैन्य सेवाओं पर जानकारी सत्र

12:30 खेल, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं धन्यवाद

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHaryana schoolsHindi NewsIndependence DayIndependence Day 2025latest newsOperation Sindoorदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार