मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

IND vs ENG : इंग्लैंड टेस्ट सीरिज से पहले कोच रवि शास्त्री की बुमराह के लिए सलाह, कहा - तकलीफ हो रही है...

इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला के दौरान बुमराह का कार्यभार प्रबंधित करने की जरूरत: शास्त्री
जसप्रीत बुमराह।
Advertisement

दुबई, 27 अप्रैल (भाषा)

IND vs ENG : भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड में लगातार पांच टेस्ट मैचों में मैदान पर उतारने के खिलाफ सतर्क करते हुए कहा कि इस शीर्ष तेज गेंदबाज को दो मैच के बाद ब्रेक दिया जाना चाहिए और पूरे आराम के लिए मैच चुनने की आजादी दी जानी चाहिए।

Advertisement

भारत 20 जून को हेडिंग्ले में शुरू होने वाली श्रृंखला में इंग्लैंड से भिड़ेगा जो नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (2025-27) चक्र की शुरुआत होगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान लगी पीठ की चोट के कारण बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रहे। स्टार गेंदबाज ने मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान मुंबई इंडियंस के लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) समीक्षा के ताजा अंक में शास्त्री ने कहा, ‘‘मैं (बुमराह के साथ) बहुत सतर्क रहूंगा। मैं उसे एक बार में दो टेस्ट मैच दूंगा और फिर ब्रेक का इंतजार करूंगा।'' क्रिकेटर से कमेंटेटर बने इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘आदर्श रूप से उसे चार (टेस्ट) खेलने दें। अगर वह शानदार शुरुआत करता है तो आप उसे पांच मैच खिलाने के लिए ललचाओगे। लेकिन यह उसके शरीर पर निर्भर करता है।''

इस महान क्रिकेटर ने कहा कि बुमराह को यह तय करने की छूट दी जानी चाहिए कि वह कौन सा मैच छोड़ना चाहता है। उन्होंने कहा, ‘‘उसे यह कहने का पहला अवसर दिया जाना चाहिए कि ‘हां, मुझे थोड़ी परेशानी हो रही है। एक ब्रेक से मदद मिलेगी'। उसे वह ब्रेक दें।'' उन्होंने कहा कि बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की पूरी तरह से फिट भारतीय तेज गेंदबाज तिकड़ी निश्चित रूप से इंग्लैंड को परेशान करेगी।

शमी की अनुपलब्धता, पांचवें टेस्ट में बुमराह का चोटिल होना और सिराज की खराब फॉर्म के कारण भारत बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला 1-3 से हार गया। सिराज ने तब से गुजरात टाइटन्स के लिए आईपीएल में शानदार वापसी की है। शास्त्री ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि सिराज, जसप्रीत और शमी, ये तीनों अगर पूरी तरह से फिट हैं तो वे इंग्लैंड के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। ''

उन्होंने कहा, ‘‘जब आप इन तीनों को फिट कर लेते हैं तो यह एक बेहतरीन, शीर्ष स्तर का तेज गेंदबाजी आक्रमण होता है। और सिराज एक अलग ही जोश से भरा हुआ है, उसकी गति बहुत अच्छी है और वह हर मैच में अच्छा खेल रहा है। और इंग्लैंड के आने से पहले भारत के दृष्टिकोण से यह एकदम सही है।''

शमी भी 2023 क्रिकेट विश्व कप के दौरान घुटने की चोट के कारण बॉर्डर गावस्कर श्रृंखला और चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलने के बाद लय में हैं। शास्त्री ने कहा, ‘‘वह मेहनती खिलाड़ी है। मैं शमी को लंबे समय से जानता हूं। अगर वह मन लगाकर काम करे तो वह वहां पहुंच सकता है। और सच यह है कि सिराज और जसप्रीत भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उसे आगे बढ़ने और उस स्तर तक पहुंचने के लिए इसी प्रेरणा की जरूरत है।''

Advertisement
Tags :
cricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEnglandEngland Test SeriesHindi NewsIND vs ENGIndian Cricket Team CaptainIPL 2025IPL teamJasprit Bumrahlatest newsRavi ShastriSports Newsआईपीएल 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार