Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Ind vs Aus: गावस्कर की विराट कोहली को सलाह- मुश्किलों से उबरने को सचिन की 241 रन की पारी देखें

Ind vs Aus: सचिन ने 33 चौकों की मदद से 436 गेंद पर 241 रनों की असाधारण पारी खेली थी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सुनील गावस्कर। -फाइल फोटो
Advertisement

ब्रिसबेन, 16 दिसंबर (भाषा)

Ind vs Aus: महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने सोमवार को भारत के सुपरस्टार विराट कोहली से कहा कि वह 2004 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन तेंदुलकर की यादगार 241 रन की पारी से प्रेरणा लें और ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों के खिलाफ अपने लगातार संघर्ष को खत्म करने के लिए कवर ड्राइव खेलने से परहेज करें।

Advertisement

ब्रिसबेन टेस्ट के बारिश से प्रभावित तीसरे दिन कोहली एक बार फिर असफल रहे जब जोश हेजलवुड ने उन्हें तीन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे कैच करा दिया। भारत ने तीसरे दिन का खेल समाप्त घोषित किए जाने पर 51 रन तक चार विकेट गंवा दिए थे। गावस्कर ने कहा कि कोहली को ‘अपने हीरो' तेंदुलकर से आगे देखने की जरूरत नहीं है जिन्होंने एससीजी में 33 चौकों की मदद से 436 गेंद पर 241 रनों की असाधारण पारी खेली थी जबकि वह भी 2003-04 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान विकेट के पीछे कैच आउट होने की समस्या से जूझ रहे थे।

कोहली ने मौजूदा दौरे पर अब तक 05, नाबाद 100, 07, 11 और 03 रन की पारियां खेली हैं। तेंदुलकर की उस पारी को उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक माना जाता है क्योंकि उन्होंने 10 घंटे से अधिक समय तक बल्लेबाजी की और ड्राइव करने की अपनी प्रवृत्ति पर लगाम लगाई और अपने अधिकतर रन ऑन साइड पर बनाए।

गावस्कर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स' से कहा, ‘‘उन्हें (कोहली को) सिर्फ अपने हीरो सचिन तेंदुलकर को देखने की जरूरत है जिस तरह से उन्होंने (तेंदुलकर ने) अपने ऑफ साइड के खेल पर अपना धैर्य और नियंत्रण बनाए रखा और सिडनी में 241 रन बनाए।'' उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने ऑफ साइड या कम से कम कवर (क्षेत्र) में कोई शॉट नहीं खेला क्योंकि इससे पहले वे कवर में खेलने की कोशिश करते हुए आउट हो रहे थे।'' इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘‘उन्होंने जो शॉट खेले वे काफी हद तक सीधे या ऑन साइड पर थे।''

गावस्कर ने कहा कि इस दौरे पर तीन बार विकेट के पीछे कैच आउट हुए कोहली को ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर रक्षात्मक होकर खेलने और तेंदुलकर की तरह अन्य क्षेत्रों में रन बनाने की कोशिश करनी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘इसी तरह उन्हें (कोहली) अपने दिमाग और अपने खेल पर नियंत्रण रखना चाहिए। अगर गेंद ऑफ स्टंप पर है, (उन्हें सोचना चाहिए कि) मैं रक्षात्मक होकर खेलूंगा। मैं इस पर रन बनाने की कोशिश नहीं करूंगा।'' गावस्कर ने कहा कि कोहली को अपनी परेशानियों को दूर करने के लिए ड्राइव करने के बजाय अपने ‘बॉटम हैंड' खेल पर भरोसा करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘उनके पास इतना शानदार बॉटम हैंड खेल है कि वे उस क्षेत्र में, सीधे या मिडविकेट की ओर खेल सकते हैं।''

Advertisement
×