मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

UP के लखीमपुर खीरी में तेंदुए से भिड़ गया युवक, दिखाया अदम्य साहस, आप भी देखिए Video

लखीमपुर खीरी (उप्र), 25 जून (भाषा) Fighting with leopard: लखीमपुर खीरी जिले के बबुरी गांव के पास ईंट-भट्ठे में छुपे तेंदुए ने एक युवक पर हमला कर दिया और इस दौरान युवक ने अदम्य साहस दिखाते हुए तेंदुए से मुकाबला...
Advertisement

लखीमपुर खीरी (उप्र), 25 जून (भाषा)

Fighting with leopard: लखीमपुर खीरी जिले के बबुरी गांव के पास ईंट-भट्ठे में छुपे तेंदुए ने एक युवक पर हमला कर दिया और इस दौरान युवक ने अदम्य साहस दिखाते हुए तेंदुए से मुकाबला किया तथा उसकी गर्दन दबोच ली। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के बबुरी गांव निवासी मिहीलाल नामक युवक तेंदुए से मुकाबला करता हुआ नजर आ रहा है।

Advertisement

वीडियो में युवक पूरी हिम्मत दिखाते हुए तेंदुए की गर्दन को कसकर पकड़े नजर आ रहा है और ग्रामीण उसे बचाने के लिए तेंदुए को लगातार ईंट मार रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा युवक को बचाने के लिए फेंकी गयी ईंटों की चपेट में आने से तेंदुआ भी जख्मी हुआ है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बबुरी गांव में मंगलवार दोपहर मिहीलाल (35) चाभी लेने के लिए ईंट-भट्ठे पर पहुंचा था तभी वहां छुपे करीब चार साल के तेंदुए ने अचानक उस पर हमला कर दिया और उसे घसीटकर पास के केले के बाग में ले जाने का प्रयास किया। हालांकि, मिहीलाल ने हिम्मत दिखाते हुए तेंदुए की गर्दन पकड़ी और उसे जमीन पर गिरा दिया। तेंदुए ने अपने पंजों से मिहीलाल के चंगुल से छूटने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हुआ।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शोर सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवक को बचाने के लिए ईंटों से तेंदुए पर हमला कर दिया। हमले से गुस्साए तेंदुए ने कुछ ग्रामीणों, एक वन रक्षक और एक पुलिसकर्मी को भी घायल कर दिया। पुलिस और वन विभाग के कर्मचारियों ने युवक तथा तेंदुए को बचाया।

दुधवा बफर जोन के क्षेत्र उपनिदेशक सौरीश सहाय ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि ग्रामीणों ने घटना के बारे में वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया, जिसके बाद बचाव दल ने तेंदुए को बेहोश किया और उसे धौरहरा रेंज मुख्यालय ले जाया गया। तेंदुए के हमले में घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के हमले में तेंदुआ घायल हुआ है। होश में आने के बाद उसकी स्थिति स्पष्ट होगी। सहाय ने बताया कि एक अन्य घटना में शारदानगर क्षेत्र के जटपुरवा गांव में वन विभाग की टीम ने बबुरी गांव की घटना से कुछ घंटे पहले एक बीमार तेंदुए को पकड़ा।

राहगीरों ने कांप रहे एक बीमार तेंदुए को देखकर वन विभाग को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के बचाव दल ने तेंदुए को रेंज मुख्यालय पहुंचाया। उन्होंने बताया कि दुधवा के पशु चिकित्सक दोनों तेंदुओं की शारीरिक जांच कर रहे हैं। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsLakhimpur Kheri newsLeopard fightLeopard fight videoUP newsतेंदुआ लड़ाई वीडियोतेंदुए से लड़ाईयूपी समाचारलखीमपुर खीरी समाचारहिंदी समाचार