Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जयपुर में होटल की खिड़की से कपल के अंतरंग पलों में घुसपैठ, Video वायरल होने पर भड़के लोग

चंडीगढ़, 21 जून (वेब डेस्क) Jaipur Hotel Video: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक फाइव-स्टार होटल के बाहर घटित एक शर्मनाक और चौंकाने वाली घटना ने देशभर में निजता के अधिकार और डिजिटल नैतिकता पर बहस छेड़ दी है। घटना...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 21 जून (वेब डेस्क)

Jaipur Hotel Video: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक फाइव-स्टार होटल के बाहर घटित एक शर्मनाक और चौंकाने वाली घटना ने देशभर में निजता के अधिकार और डिजिटल नैतिकता पर बहस छेड़ दी है। घटना में एक कपल को होटल के कमरे की खिड़की से उनकी निजी गतिविधि के दौरान छुपकर फिल्माया गया, जिसके बाद वह वीडियो वायरल हो गया।

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कपल होटल के उस कमरे में ठहरा हुआ था जिसकी खिड़की सड़क की ओर खुलती थी। उन्होंने संभवतः पर्दे नहीं खींचे थे। इसी दौरान एक राहगीर ने उनकी निजी क्षणों की वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली। घटना के दौरान सड़क पर भीड़ जुट गई, लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया जिससे वहां अफरा-तफरी और ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।

सोशल मीडिया पर बंटा नजरिया

इस मामले को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है। कुछ लोगों ने कपल को "सावधानी न बरतने" के लिए दोषी ठहराया, तो कई अन्य ने उस व्यक्ति की कड़ी आलोचना की जिसने बिना सहमति के वीडियो रिकॉर्ड कर वायरल किया।

कई कानूनी विशेषज्ञों और गोपनीयता अधिकार कार्यकर्ताओं ने इस घटना को निजता का गंभीर उल्लंघन बताया और कहा कि इस प्रकार का वीडियो बनाना और साझा करना भारतीय कानून के तहत दंडनीय अपराध हो सकता है।

होटल की भी जिम्मेदारी पर सवाल

हालांकि कमरा सड़क की ओर था, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि लक्ज़री होटलों को ऐसी स्थितियों से बचने के लिए संरचनात्मक और नीति-आधारित कदम उठाने चाहिए, जिससे ग्राहकों की गोपनीयता सुनिश्चित की जा सके।

कोई कानूनी कार्रवाई नहीं, पर बहस जरूरी

अब तक इस मामले में किसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है, लेकिन यह घटना स्मार्टफोन, सोशल मीडिया और डिजिटल आचरण के युग में निजता और सहमति की परिभाषा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।

Advertisement
×