Punjab Crime: गुरदासपुर में पूर्व फौजी ने पत्नी और सास की गोली मारकर हत्या की, खुद को भी मारी गोली
Punjab Crime: गुरदासपुर के थाना दोरांगला के अंतर्गत आने वाले पिंड खूथी में तड़के करीब तीन बजे एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक पूर्व सैनिक बीर सिंह ने अपनी पत्नी और सास की गोली मारकर हत्या कर...
Punjab Crime: गुरदासपुर के थाना दोरांगला के अंतर्गत आने वाले पिंड खूथी में तड़के करीब तीन बजे एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक पूर्व सैनिक बीर सिंह ने अपनी पत्नी और सास की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार आरोपी बीर सिंह वर्तमान में गुरदासपुर की केंद्रीय जेल में गार्ड के रूप में तैनात था। वह अपनी पत्नी अकविंदर कौर (32) और सास गुरजीत कौर (55) की हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया और गुरदासपुर स्थित नगर सुधार ट्रस्ट की स्कीम नंबर 7 वाले अपने फ्लैट में जाकर छिप गया।
सूचना मिलने पर एसएसपी गुरदासपुर आदित्य पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर आरोपी को समर्पण करने के लिए कहा, लेकिन इस दौरान बीर सिंह ने अचानक AK-47 राइफल से अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
एसएसपी ने बताया कि आरोपी का अपनी पत्नी से लंबे समय से विवाद चल रहा था और मामला कोर्ट में भी विचाराधीन था। पत्नी अकविंदर कौर काफी समय से अपनी मां के साथ पिंड खूथी में रह रही थी। पुलिस यह जांच कर रही है कि बीर सिंह के पास AK-47 राइफल कहां से आई।

