बेंगलुरु में मामूली टक्कर का ‘बदला’, दंपती ने बाइक सवार को 2 KM तक पीछा कर कुचल डाला
सीसीटीवी फुटेज में हुआ खुलासा, दोनों आरोपी गिरफ्तार
Bengaluru Road Rage: बेंगलुरु में मामूली सड़क दुर्घटना के बाद कार सवार एक दंपती ने कथित तौर पर बदला लेते हुए एक युवक की जान ले ली। घटना 25 अक्तूबर की रात करीब 11:30 बजे पुट्टेनहल्ली थाना क्षेत्र में हुई।
पुलिस के अनुसार, आरोपी दंपती ने बाइक सवारों का दो किलोमीटर तक पीछा कर जानबूझकर टक्कर मारी, जिससे 24 वर्षीय डिलीवरी कर्मी की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया।
मृतक की पहचान दर्शन (24) के रूप में हुई है, जबकि उसका दोस्त वरुण घायल है और अस्पताल में भर्ती है। शुरू में जे.पी. नगर ट्रैफिक पुलिस ने इसे हादसा मानते हुए मामला दर्ज किया था, लेकिन सीसीटीवी फुटेज की जांच में मामला हत्या का निकला।
Bengaluru Road Rage Tragedy
A Kalaripayattu trainer & his wife allegedly rammed their car into a delivery agent’s bike after its handle brushed their mirror near JP Nagar killing him on the spot. The pillion rider survived.
— Nishkama_Karma (@Nishkama_Karma1) October 29, 2025
दक्षिण क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त लोकेश जगलासर ने बताया कि जांच में सामने आया कि बाइक ने गलती से कार को छू दिया था, जिससे कार का साइड मिरर टूट गया। इससे गुस्साए कार चालक ने वाहन को रिवर्स कर दोनों युवकों का पीछा किया और तेज रफ्तार से टक्कर मार दी।
घटना के बाद आरोपी, जो एक शारीरिक शिक्षा शिक्षक है, अपनी पत्नी के साथ नकाब पहनकर घटनास्थल पर लौटा और कार के टूटे हुए हिस्से समेट लिए, ताकि सबूत मिटाए जा सकें।
पुलिस ने दंपती के खिलाफ हत्या और सबूत नष्ट करने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

