अलवर में महिला ने Instagram प्रेमी संग मिलकर पति की कर दी हत्या, 9 वर्षीय बेटा बना खामोश गवाह
चंडीगढ़, 18 जून (वेब डेस्क)
Alwar Horrific Murder: राजस्थान के अलवर जिले के खेरली कस्बे से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी और चार अन्य साथियों के साथ मिलकर पति की निर्मम हत्या कर दी। इस खौफनाक वारदात का सबसे बड़ा गवाह बना नौ वर्षीय मासूम बेटा, जिसने पुलिस और मीडिया के सामने पूरी साजिश का खुलासा किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 7 जून की रात हुए इस हत्याकांड में बेटे ने बताया कि वह सो रहा था, तभी खाट की आवाज सुनकर जागा और देखा कि 'काशी अंकल' उसके पिता का तकिए से गला घोंट रहे थे। जब उसने मदद करनी चाही, तो काशी ने उसे धमकाया और चुप रहने को कहा। उसकी मां सबकुछ खामोशी से देखती रही। बताया जा रहा है कि महिला की इंस्टाग्राम पर प्रेमी से दोस्ती हुई थी।
(थाना खेरली)
हत्या के मामले का खुलासा
पत्नि सहित 03 आरोपी गिरफ्तार पत्नि ने प्रेमी व अन्य आरोपियों के साथ मिलकर की पति की हत्या।@IgpJaipur @PoliceRajasthan pic.twitter.com/XmbnhYn2Ay
— Alwar Police (@AlwarPolice) June 16, 2025
पुलिस जांच में पता चला कि मृतक वीरू जाटव और अनीता ने प्रेम विवाह किया था और दोनों की यह दूसरी शादी थी। अनीता के काशी नामक व्यक्ति से अवैध संबंध थे, जो ठेले पर कचौड़ी बेचता है। दोनों ने मिलकर वीरू की हत्या की योजना बनाई और दो लाख रुपये में चार लोगों को हत्या के लिए साथ मिलाया।
हत्या के बाद अनीता ने दिल का दौरा पड़ने का बहाना बनाकर परिवार को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बेटे के बयान ने सच सामने ला दिया। पुलिस ने अनीता को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन आरोपी अभी फरार हैं। मामले की जांच जारी है।