मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सुरक्षा में चूक, राष्ट्रपति मुर्मू के हेलीकॉप्टर के पहिए कंक्रीट के नवनिर्मित हेलीपैड में धंसे

हेलीकॉप्टर के हेलीपैड पर उतरने के बाद ये गड्ढे बन गए थे
Advertisement

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सबरीमला ले जा रहे हेलीकॉप्टर के पहिए बुधवार यहां प्रमदम स्थित राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में उतरते समय कंक्रीट के नवनिर्मित हेलीपैड में धंस गए। राष्ट्रपति के सड़क मार्ग से पंबा के लिए रवाना होने के बाद टीवी चैनलों पर दिखाए गए दृश्यों में कई पुलिसकर्मी और अग्निशमन बल के जवान हेलीकॉप्टर के पहियों को छोटे-छोटे गड्ढों से धक्के देकर बाहर निकालते हुए दिखाई दिए।

हेलीकॉप्टर के हेलीपैड पर उतरने के बाद ये गड्ढे बन गए थे। पथनमथिट्टा के जिला कलेक्टर प्रेम कृष्णन ने कहा कि हेलीपैड को लेकर कोई सुरक्षा चिंता नहीं है, अन्यथा राष्ट्रपति का काफिला सड़क मार्ग से तिरुवनंतपुरम लौट जाता। कृष्णन ने कहा कि हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर उतरने के लिए बने स्थान ‘एच' से कुछ फुट पीछे उतरा था। उन्होंने हालांकि स्वीकार किया कि जहां पहिए जमीन को छुए वहां की कंक्रीट करीब आधा इंच ‘धंस' गई। जिला कलेक्टर ने कहा कि हम इसे धंसाव भी नहीं कह सकते। घटना के बाद पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने इसे ‘‘सुरक्षा चूक'' करार दिया और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Advertisement

उन्होंने यह भी दावा किया कि यह घटना दिखाती है कि केरल सरकार राष्ट्रपति की सुरक्षा के प्रति ‘लापरवाह' है। मुरलीधरन ने कहा कि इस मामले को हल्के में नहीं लिया जा सकता और उन्होंने कथित सुरक्षा चूक की जांच की मांग की। पूर्व मंत्री ने कहा कि भगवान अयप्पा की कृपा से कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। पथनमथिट्टा के सांसद एंटो एंटनी ने आरोप लगाया कि सरकार की ओर से ‘प्लान बी' तैयार करने में ‘विफलता' रही और इसी कारण यह घटना हुई। वह हेलीकॉप्टर उतरने के स्थान में अंतिम क्षण में किए गए परिवर्तन का उल्लेख कर रहे थे, जिसे पंबा के निकट निलक्कल से प्रमदम के स्टेडियम में बदल दिया गया था।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsPresident Draupadi MurmuRajiv Gandhi Indoor StadiumSabarimalaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments