‘हर हर महादेव’ के नारों संग NDA ने दिखाया एकजुटता का शक्ति प्रदर्शन, ऑपरेशन सिंदूर और महादेव की सफलता पर पारित किया प्रस्ताव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में NDA ने मंगलवार को संसद पुस्तकालय भवन में बैठक कर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘ऑपरेशन महादेव’ की सफलता पर उन्हें बधाई दी और सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया। बैठक का माहौल राष्ट्रवादी उत्साह से भरा था और प्रधानमंत्री के आगमन पर सांसदों ने ‘हर हर महादेव’ के नारों से स्वागत किया।
बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया और सहयोगी दलों के सांसदों ने अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देने वाले सैन्य अभियानों की सफलता के लिए बधाई दी। इस बैठक की खास बात यह थी कि यह धारा 370 हटाने की छठी वर्षगांठ पर आयोजित की गई, जिसे NDA ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पाक प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में किए गए हमले में 26 लोगों की जान गई थी। इसके जवाब में भारत ने दो प्रमुख सैन्य अभियान — ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘ऑपरेशन महादेव’ — चलाए, जिनके तहत हमले में शामिल तीन पाकिस्तानी आतंकियों की पहचान कर उन्हें मार गिराया गया।
बैठक में अमित शाह, जेपी नड्डा सहित सभी प्रमुख मंत्री व सांसद शामिल हुए। इससे पहले 2 जुलाई 2024 को NDA की बड़ी बैठक हुई थी, जब नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ के बाद पहली बार गठबंधन नेताओं से मिले थे। हालांकि उसके बाद बीजेपी की पारंपरिक मंगलवार बैठकों का सिलसिला थोड़ा अस्थिर रहा।
इस बार NDA की यह बैठक ऐसे समय पर हुई है जब बिहार में चुनाव की हलचल तेज़ है और विपक्ष, खासकर कांग्रेस, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऑपरेशन सिंदूर पर दिए गए बयानों और भारत पर लगाए गए 25% प्रतिशोधात्मक शुल्कों को लेकर केंद्र पर हमलावर है।
बैठक की पूर्व संध्या पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संसद कार्यालय में देश के शीर्ष सुरक्षा सलाहकारों — एनएसए अजीत डोभाल, गृह सचिव गोविंद मोहन और आईबी प्रमुख तपन डेका — से मुलाकात ने संकेत दिया कि NDA न सिर्फ राजनीतिक, बल्कि सामरिक मोर्चे पर भी कमर कस चुका है।