Haryana Press Committee Meeting : हरियाणा प्रेस एडवाइजरी कमेटी की अहम बैठक, चंद्रशेखर अध्यक्ष और योगेंद्र शर्मा बने महासचिव
चंडीगढ़, 13 फरवरी
Haryana Press Committee Meeting : हरियाणा विधानसभा प्रेस एडवाइजरी कमेटी(पीएसी) की अहम बैठक गुरुवार को विस कमेटी हाल में हुई। इस दौरान जहां दो मिनट का मौन रखकर पत्रकार योगेंद्र शर्मा के पिता स्वर्गीय सूरजमल शर्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। वहीं इस दौरान सर्वसम्मति से कमेटी अध्यक्ष के तौर पर चंद्रशेखर धरनी को चुन लिया गया और महासचिव योगेंद्र शर्मा को चुना गया।
इसके अलावा इलेक्ट्रानिक मीडिया के जितेंद्र चौधरी को उपाध्यक्ष चुना गया है। कमेटी के चुनाव को लेकर चुनाव अधिकारी हरियाणा विधानसभा के सचिव डा. सतीश कुमार को नियुक्त किया गया था। चुनाव नहीं होने और सर्वसम्मति से बन जाने के बाद में चुनाव अधिकारी ने तीनों नामों की घोषणा की।
कमेटी गठन और चुनाव की प्रक्रिया की शुरुआत हुई। जिसमें दिनेश भारद्वाज, अनुराग अग्रवाल, महावीर जैन, राकेश गुप्ता, पवन सींवर ने विचार रखे साथ ही पुरानी परंपरा के अनुसार सर्वसम्मति के साथ अध्यक्ष का चुनाव करने की अपील की। बाद में चंद्रशेखर धरनी को अध्यक्ष व जितेंद्र चौधरी उपाध्यक्ष जबकि योगेंद्र शर्मा को महासचिव चुन लिया गया। पूर्व में अध्यक्ष रह चुके दीपक बंसल के कार्यकाल को लेकर भी सभी ने धन्यवाद किया और उनके कार्यकाल के दौरान हुए कार्य की प्रशंसा की।
इस दौरान चुने जाने के बाद में तीनों पदाधिकारियों ने अभार जताया साथ ही सभी को साथ में लेकर काम करने का संकल्प दोहराया। वरिष्ठ पत्रकार योगेंद्र शर्मा ने पीएसी के सभी पदाधिकारियों,. कमेटी सदस्यों के नाम का बोर्ड भी लगाए जाने का सुझाव दिया। इसके अलावा विस सत्र को लेकर भी पत्रकारों के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में विचार मंथन हुआ। बैठक के दौरान अनुराग अग्रवाल, पवन सीवर, सुशील भार्गव, संजीव शर्मा, राकेश गुप्ता, विपिन परमार, अनिल गाबा, महावीर जैन ने भी विचार रखे।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा बेहतरी के लिए कमेटी करेगी काम
विस अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने नई कमेटी गठित होने और अध्यक्ष महासचिव, उपाध्यक्ष के चुनाव पर बधाई दी। साथ ही कहा कि विस सत्र के दौरान बढ़िया व्यवस्था बनाए जाने में मीडिया का सहयोग भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि हम सभी मिलजुलकर बेहतरी के लिए काम करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि उनके स्तर पर जो भी मीडिया हित में रचनात्मक कदम उठाए जा सकेंगे, उस पर काम करेंगे।