IMFL Scam Dispute : पुडुचेरी में लाइसेंस घोटाले पर कांग्रेस का हमला, आईएमएफएल में मिलावट पर की न्यायिक जांच की मांग
IMFL Scam Dispute : कांग्रेस की पुडुचेरी इकाई ने बुधवार को आरोप लगाया कि इस केंद्रशासित प्रदेश में भारत निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) के लाइसेंस देने के लिए करोड़ों रुपये की रिश्वत ली गई है।
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वी नारायणसामी ने यह भी कहा कि इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए। उनके द्वारा यहां लगाए गए आरोप पर फिलहाल पुडुचेरी सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
नारायणसामी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री एन रंगासामी के नेतृत्व में कैबिनेट ने छह आईएमएफएल लाइसेंस को मंज़ूरी दी थी। विधानसभा में भाजपा के एक मौजूदा विधायक ने कहा है कि उन छह लाइसेंस के लिए 10-10 करोड़ रुपये उच्च अधिकारियों को दिए गए थे। यह बात विधानसभा में रिकॉर्ड में दर्ज है।''
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पुडुचेरी इकाई ने उपराज्यपाल के. कैलाशनाथन से मुलाकात कर मांग की थी कि पानी की खपत करने वाले उद्योगों को लाइसेंस नहीं दिए जाने चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया, ‘‘सत्ता में बैठे लोगों को प्रत्येक लाइसेंस के लिए 15 करोड़ रुपये से अधिक दिया गया है। हम इसकी सीबीआई जांच चाहते हैं, लेकिन उपराज्यपाल हमारे अनुरोध पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।''
उन्होंने आरोप लगाया कि पुडुचेरी का लोक निर्माण विभाग भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। नारायणसामी ने दावा किया, ‘‘भ्रष्टाचार के मामले में भाजपा सरकार नंबर वन है।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम मांग करते हैं कि भारत की माननीय राष्ट्रपति निष्पक्ष न्यायिक जांच का आदेश दें। अन्यथा, हम पुडुचेरी में सरकार के खिलाफ लगातार आंदोलन करेंगे।''