Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

illicit Liquor : नकली अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, गुजरात में सप्लाई करने की फिराक में थे आरोपी

करीब एक करोड़ 25 लाख रुपए की 1638 पेटी अंग्रेजी शराब व बीयर का जखीरा बरामद, पांच लोग काबू
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सिरसा, 22 मार्च (हप्र)

illicit Liquor : अवैध शराब तस्करों व खुर्दा संचालकों के खिलाफ चलाई जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जिला के गांव रुपाणा बिश्नोई क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड कर कैंटर व पिकअप गाडियों मे भरी हुई, करीब एक करोड़ 25 लाख रुपए की 1638 पेटी अंग्रेजी व बीयर शराब का जखीरा बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

Advertisement

इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बन्सीलाल पुत्र मनफुल,अनुप पुत्र कृष्ण कुमार ,विकास पुत्र अतर सिहं निवासियान रुपाणा बिश्नोईयान, अरुण पुत्र अन्नतराम निवासी नवादा जिला उन्नाव हाल भट्टु कलां व रामशंकर पुत्र बद्रीप्रसाद निवासी नेवल जिला उन्नाव हाल भट्टु कलां के रुप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस टीम के प्रभारी उप निरीक्षक प्रेम कुमार की टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर अंग्रेजी शराब तथा बीयर की यह बड़ी खेप बरामद की है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को एक महत्वपूर्ण सूचना मिली थी कि शक्कर मंदोरी रोड रुपाणा बिश्नोई क्षेत्र में प्लाट के अंदर अवैध शराब का भरा हुआ ट्रक व पिकअप गाड़ी खड़ी है तथा आरोपी उक्त शराब को सप्लाई करने के फिराक में है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस पार्टी ने उक्त सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम को मौका पर बुलाकर कार्यवाही करते हुए उक्त स्थान पर दबिश देकर शराब से भरा कैंटर व एक पिकअप गाड़ी को काबू कर वहां पर मौजूद लोगों से शराब रखने का परमिट व लाइसेंस दिखाने की मांग की गई तो किसी प्रकार का कोई संतुष्ट जनक जवाब नहीं दे पाए। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि दोनों गाड़ियों को कब्जा में लेकर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी ली गई तो गाड़ियों में से 868 पेटी अंग्रेजी शराब तथा 770 पेटी बियर सहित कुल 1638 पेटी अवैध शराब बरामद हुई।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जब प्लाट के अंदर बने मकानों में जाकर पुलिस टीम व आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बारीकी से तलाशी ली तो वहां से नकली अंग्रेजी शराब बनाने की मशीन, लेबल,होलोग्राम तथा खाली बोतलें भी बरामद हुई है ,जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि वहां पर नकली शराब भी तैयार की जा रही थी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों के खिलाफ थाना नाथूसरी चोपटा में आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ की गई तो प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि कुछ शराब पंजाब से भी लेकर आए थे और शराब को गुजरात में सप्लाई किया जाना था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है, और पूछताछ के दौरान शराब तस्करी से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों को अदालत में पेश कर बंशी लाल,अनूप,विकास निवासियान रुपाना बिश्नोईयांन को पूछताछ के लिए सात दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जबिक दो अन्य आरोपियों अरुण व रामशंकर को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज गया है।

Advertisement
×