मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Illegal Online Betting : ईडी के शिकंजे में 'सिंघम' का विलेन, ऑनलाइन सट्टा मामले में बयान देने पहुंचे अभिनेता प्रकाश राज

अभिनेता प्रकाश राज ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में ईडी के समक्ष पेश हुए
Advertisement

Illegal Online Betting : अभिनेता प्रकाश राज कुछ मंच द्वारा अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी किए जाने से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के समक्ष पेश हुए। तेलुगु, कन्नड़ और अन्य दक्षिण भारतीय फिल्मों से पहचान बनाने वाली अभिनेता ईडी के यहां जोनल कार्यालय में पूछताछ के लिए पेश हुए।

इस मामले में प्रकाश राज के अलावा ईडी ने अभिनेताओं राणा डग्गुबाती एवं विजय देवरकोंडा और अभिनेत्री लक्ष्मी मांचू को भी समन जारी किया है। जांच एजेंसी ने पहले राणा डग्गुबाती (40) को यहां जोनल कार्यालय में 23 जुलाई को, राज (60) को 30 जुलाई, देवरकोंडा (36) को छह अगस्त और लक्ष्मी (47) को 13 अगस्त को पेश होने के लिए कहा था।

Advertisement

हालांकि, ईडी ने अभिनेता डग्गुबाती को उसके समक्ष पेश होने के लिए 11 अगस्त की नई तारीख दी है क्योंकि वह 23 जुलाई को पेश नहीं हुए थे। उन्होंने समन स्थगित करने क अनुरोध किया था। ईडी के सूत्रों के अनुसार, इन कलाकारों ने कथित तौर पर ‘‘अवैध'' निधि अर्जित करने में शामिल ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप का ‘‘प्रचार'' किया था।

पेशी के दौरान एजेंसी द्वारा धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत अभिनेताओं के बयान दर्ज किए जाने की संभावना है। प्रवर्तन निदेशालय ने इन अभिनेताओं और कई अन्य हस्तियों तथा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के खिलाफ 5 राज्यों की पुलिस की प्राथमिकियों का संज्ञान लेते हुए यह मामला दर्ज किया है।

ईडी सूत्रों ने बताया कि इन लोगों पर ‘जंगली रम्मी', ‘जीतविन', ‘लोटस365' जैसे ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स का ‘‘प्रचार'' करने का संदेह है। सूत्रों ने बताया कि इन प्लेटफॉर्म पर अवैध सट्टेबाजी और जुए के जरिए करोड़ों रुपये की ‘‘अवैध'' धनराशि अर्जित करने का आरोप है।

उन्होंने बताया था कि इनमें से कुछ ‘‘जानी-मानी'' हस्तियों ने पहले यह बयान दिया है कि उन्हें इन ऐप के वास्तविक संचालन की पूरी जानकारी नहीं थी और उन्होंने दावा किया कि वे सट्टेबाजी जैसी किसी भी गलत या अवैध गतिविधि के लिए इन मंच से नहीं जुड़े थे।

Advertisement
Tags :
Actor Prakash RajDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEDEnforcement DirectorateHindi Newsillegal online bettingKannadalatest newsMoney Laundering Caseother south Indian filmsTeluguदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार