मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Illegal Online Betting Case : ईडी की रडार पर क्रिकेटर युवराज सिंह, सट्टेबाजी ऐप मामले में किया गया तलब

आनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले में ईडी के सामने पूछताछ के लिये पेश हुए युवराज सिंह
Advertisement

Illegal Online Betting Case : भारत के पूर्व स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह आनलाइन सट्टेबाजी ऐप ‘वनxबेट' से जुड़े धन शोधन के मामले में पूछताछ के लिये प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष मंगलवार को पेश हुए। 43 वर्ष के युवराज दोपहर बारह बजे एजेंसी के दफ्तर पहुंचे।

अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने इस हरफनमौला से पूछताछ की और धन शोधन निरोधक अधिनियम के तहत उनके बयान दर्ज किये। एक इन्फ्लुएंसर अन्वेशी जैन भी इसी मामले में पूछताछ के लिये ईडी के समक्ष पेश हुई। ईडी इससे पहले क्रिकेटर सुरेश रैना, शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, टीएमसी की पूर्व सांसद और बांग्ला अभिनेत्री मिमि चक्रवर्ती, अभिनेता अंकुश हाजरा से भी पूछताछ कर चुका है।

Advertisement

अभिनेता सोनू सूद को बुधवार को पूछताछ के लिये बुलाया गया है। इस सट्टेबाजी ऐप के संचालन की जांच ईडी की ऐसे प्लेटफार्मों के खिलाफ व्यापक जांच का हिस्सा है, जिन पर करोड़ों रुपये की ठगी करने और कथित तौर पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों की भारी मात्रा में चोरी करने के आरोप हैं।

इस जांच के तहत आने वाले दिनों में एजेंसी द्वारा कुछ अन्य खिलाड़ियों, फिल्म अभिनेताओं, ऑनलाइन प्रभावशाली व्यक्तियों और मशहूर हस्तियों से पूछताछ किए जाने की संभावना है।

Advertisement
Tags :
1XbetBollywood ActorDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEDHindi Newsillegal online betting appillegal online betting caselatest newsMoney Laundering CaseRobin UthappaSonu SoodYuvraj Singhदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments