मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Illegal Mining : अवैध खनन रोकने के लिए हरियाणा पुलिस सख्त... जारी किया व्हाट्सअप नंबर- 9878380112, जनता से की खास अपील

Illegal Mining : 24 घंटे संचालित रहेगा संचालित, अवैध खनन संबधी सूचना देने की आमजन से अपील
Advertisement

चंडीगढ़, 13 मार्च

Illegal Mining : प्रदेश में अवैध खनन संबंधी गतिविधियों पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाने के लिए हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो द्वारा व्हाट्सअप नंबर-9878380112 शुरू किया गया है।

Advertisement

आमजन इस व्हाट्सअप नंबर पर अवैध खनन संबंधी सूचना सांझा कर सकते हैं। यह नंबर 24 घंटे संचालित रहेगा। हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो द्वारा प्रदेश में अवैध खनन रोकने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के निर्देशानुसार प्रदेश में अवैध खनन करने वाले लोगों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।

इसके लिए अलग-2 स्तर पर टीमों का गठन करते हुए मॉनीटरिंग की जा रही है। इसी कड़ी में अवैध माईनिंग/खनन पर शिंकजा कसने के लिए हरियाणा राज्य प्रर्वतन ब्यूरो, हरियाणा, पचंकुला द्वारा एक व्हाट्सअप नंबर शुरू किया गया है।

इस संबंध में जनता से अपील की जाती है कि अगर उनके द्वारा कहीं भी अवैध माइनिग/खनन होना पाया जाता है या उसमे संलिप्त कोई भी ट्रैक्टर-ट्रॉली या कोई भी वाहन/गाड़ी दिखाई देती है तो उसकी सूचना हरियाणा राज्य प्रर्वतन ब्यूरो के 9878380112 पर दें।

लोग उस जगह की लोकेशन और अवैध माईनिंग करने वाले वाहनों की वीडियो बनाकर व्हाट्सअप करे ताकि अवैध माईनिंग/खनन करने वाले व्यक्तियो के खिलाफ उचित कार्यवाही की जा सके। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

Advertisement
Tags :
CM Nayab Singh SainiCM SainiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEnforcement BureauHaryana Khabarharyana newsHaryana StateHindi NewsIllegal MiningIllegal Mining Information Whatsapp Numberlatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार