Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Illegal Mining : अवैध माइनिंग पर हरकत में सरकार, प्रदेशभर में चल रही चैकिंग

पांडुरंग की सख्ती का दिखा असर, कई जगहों पर हुए चालान, पंचकूला में भी कई साइट्स पर पहुंची माइनिंग विभाग की टीमें
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मंगलवार को फरीदाबाद में खनन साइट का निरीक्षण करती माइनिंग विभाग की टीम।
Advertisement

चंडीगढ़, 4 मार्च (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)

Illegal Mining : हरियाणा में अवैध खनन के खिलाफ सरकार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। प्रदेशभर में चैकिंग चल रही हैं। खनन विभाग की टीमें राज्य के विभिन्न हिस्से में छापेमारी कर रही हैं।

Advertisement

भूविज्ञान एवं खनन विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग नियमित रूप से जिलों से रिपोर्ट ले रहे हैं। उनके आदेशों पर विभागीय टीम पूरी सजगता के साथ मोर्चा संभाल चुकी हैं। अवैध माइनिंग के साथ-साथ ओवरलोड वाहनों पर भी नजर रखी जा रही है।

सरकार द्वारा फरीदाबाद जिला से निकल रही यमुना नदी सहित अन्य स्थानों पर अवैध खनन रोकने व बिना ई-रवाना बिल के निकलने वाले खनिज वाहनों पर पूरी मुस्तैदी के साथ मॉनिटरिंग की जा रही है। जिला में दिन रात खनन विभागीय टीम जहां सड़कों पर बिना ई-रवाना बिल के खनिज वाहनों की जांच कर रही है।

वहीं, नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई भी सुनिश्चित की जा रही है। फरीदाबाद की जिला खनन अधिकारी कमलेश बिधलान ने खुद ग्राउंड पर उतरते हुए विभाग की टीम के साथ यमुना नदी के हर हिस्से का निरीक्षण किया। विभाग की टीम द्वारा निरन्तर जिला में अवैध खनन न हो इसकी जांच की जा रही है।

इसी तरह से राष्ट्रीय व राज्य मार्गों सहित अन्य कनेक्टिविटी रोड पर चैकिंग टीम द्वारा खनिज वाहनों की जांच भी की जा रही है। विभाग प्रवक्ता ने दावा किया कि मंगलवार की चैकिंग के दौरान कहीं भी कोई अवैध खनन होता नहीं मिला।

नोट : इस समाचार के साथ फोटो भी है।

Advertisement
×