ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Illegal Gambling Case : ईडी के सामने पेश नहीं हुए मेटा-गूगल के अधिकारी , नया समन हुआ जारी

"अवैध" ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुआ मामले में ईडी ने मेटा और गूगल के अधिकारियों को अब 28 जुलाई को फिर बुलाया है
प्रवर्तन निदेशालय। -सांकेतिक चित्र
Advertisement

Illegal Gambling Case : प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों मेटा और गूगल के अधिकारी सोमवार को निर्धारित समय पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश नहीं हुए और अब उन्हें "अवैध" ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुआ मंचों के प्रचार से जुड़े धन शोधन के एक मामले में 28 जुलाई को पेश होने के लिए नया समन जारी किया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

समझा जाता है कि दोनों कंपनियों के प्रतिनिधियों ने 21 जुलाई को पेश होने के लिए जारी समन को स्थगित करने का आग्रह किया था और कहा था कि संघीय जांच एजेंसी के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए उपस्थित होने से पहले उन्हें प्रासंगिक जानकारी और दस्तावेज एकत्र करने के लिए समय चाहिए।

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों को एक सप्ताह का समय और दिया गया है तथा 28 जुलाई को पेश होने को कहा गया है। सूत्रों ने बताया कि जब वे पेश होंगे तो धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। दोनों कंपनियों की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। एजेंसी कई ऑनलाइन मंचों की जांच कर रही है, जहां अवैध सट्टेबाज़ी और जुए से जुड़े लिंक डाले गए थे।

इनमें सोशल मीडिया मंच और ऐप स्टोर पर इन अवैध साइटों के विज्ञापन दिखाए जाने के मामले भी शामिल हैं। समझा जाता है कि ईडी ने प्रौद्योगिकी क्षेत्र की इन दिग्गज कंपनियों को यह समझने के लिए बुलाया है कि ऐसे अवैध मंच उनके सोशल मीडिया और संचार लिंक पर विज्ञापन कैसे दे सकते हैं। इन मामलों में कुछ अभिनेता, मशहूर हस्तियां और खिलाड़ी भी एजेंसी की जांच के दायरे में हैं और वे भी ईडी के समक्ष पेश हो सकते हैं।

ईडी ने कहा है कि अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुआ मंच भोलेभाले लोगों से उनकी मेहनत की कमाई को ठग रहे हैं और करोड़ों रुपये का धनशोधन कर रहे हैं तथा कर चोरी भी कर रहे हैं। ईडी देश भर में अवैध जुआ और सट्टेबाजी मंचों से जुड़े एक दर्जन से अधिक बड़े मामलों की जांच कर रही है, जिसमें महादेव ऑनलाइन बुक (एमओबी) ऐप भी शामिल है, जिसके मुख्य प्रमोटर छत्तीसगढ़ से हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEDEnforcement DirectorateGoogleHindi Newsillegal gambling caseillegal online betting caselatest newsMetaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार