Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अवैध बांग्लादेशी, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी के मुद्दे हावी

दिल्ली विस चुनाव : नेताओं में जबानी जंग शुरू... विपक्षी पािर्टयों ने आप को शराब नीित पर घेरा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चुनाव प्रचार में आए सीएम योगी के साथा प्रदेश के भाजपा नेता। - प्रेट्रा
Advertisement

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (एजेंसी)

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब 2 सप्ताह से भी कम समय रह गया है। ऐसे में पार्टी नेताओं के बीच जबानी जंग तेज हो गई है। भाजपा और कांग्रेस ने जहां आप को अवैध बांग्लादेशियों व भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरना शुरू कर दिया है तो वहीं आप बेरोजगारी का मुद्दा भुनाकर तीसरी बार सत्ता हथियाने की कोशिश में है, लेकिन उसे भाजपा से कड़ी टक्कर मिलती दिख रही है। बता दें कि दिल्ली में सभी 70 सीट के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 को मतगणना होगी।

Advertisement

चुनाव पर बने पार्टी के थीम सॉन्ग पर थिरकते कांग्रेस नेता। - मानस रंजन भुई

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री मोदी व आप संयोजक केजरीवाल पर निशाना साधा कि दिल्ली की जनता इन दोनों नेताओं का झूठे प्रचार का मॉडल नहीं, बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का विकास मॉडल मांग रही है। कांग्रेस ने कहा कि आप का मतलब ‘अल्कोहल अफेक्टेड पार्टी’ है। शराब से पैसा बनाने की उसकी लत ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया। मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने एक ऑडियो जारी किया जो कथित तौर पर आप विधायक शरद चौहान का है। िजसमें दावा किया कि उपमुख्यमंत्री रहते आप नेता मनीष सिसोदिया ने शराब नीति को मंजूरी देने के साथ ये कहा था कि चुनाव लड़ने के लिए इससे पैसा आएगा। कांग्रेस ने चुनाव पर बने पार्टी के थीम सॉन्ग को भी जारी किया।

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को ही किराड़ी इलाके में अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आप ने दिल्ली को कूड़े के ढेर में बदल दिया। ओखला क्षेत्र में अवैध बांग्लादेशियों व रोहिंग्याओं को बसने में मदद की। केजरीवाल ने यमुना को गंदे नाले में बदलने दिया। कल मैंने अपने मंत्रियों के साथ प्रयागराज में संगम में डुबकी लगाई। मैं केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि क्या वे अपने मंत्रियों के साथ यमुना में स्नान कर सकते हैं। योगी ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के नोएडा-गाजियाबाद की सड़कें दिल्ली से कहीं बेहतर हैं।

केजरीवाल ने बेरोजगारी हटाने का वादा किया

बुजुर्ग महिला से मुलाकात करतीं सीएम आतिशी। - प्रेट्र

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को अगले 5 वर्षों में राष्ट्रीय राजधानी में बेरोजगारी को खत्म करने का संकल्प जताया। कहा कि हमारी टीम बेरोजगारी के मुद्दे को हल करने के लिए एक विस्तृत योजना का मसौदा तैयार कर रही है। केजरीवाल ने दावा किया कि पंजाब में आप सरकार ने दो साल से भी कम समय में 48,000 सरकारी नौकरियां प्रदान कीं और युवाओं के लिए 3 लाख से अधिक निजी क्षेत्र की नौकरियों की सुविधा प्रदान की। हम जानते हैं कि रोजगार कैसे पैदा किया जाता है।

आचार संहिता उल्लंघन के 504 मामले दर्ज

विधानसभा चुनाव से पहले आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के 504 मामले दर्ज किए गए। ये मामले 7 से 22 जनवरी के बीच दर्ज किए गए। आबकारी अधिनियम समेत विभिन्न प्रावधानों के तहत कुल 17,879 लोगों को गिरफ्तार किया गया। चुनाव से पहले दिल्ली पुलिस ने सीमा चौकियों पर सतर्कता बढ़ा दी है और हथियार, शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई की है। 270 अवैध हथियार व 372 कारतूस जब्त किए गए। इसके अलावा 44,265 लीटर शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 1.3 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने 110.53 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए हैं, जिनकी कीमत 20 करोड़ रुपये से अधिक है। कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने 4.56 करोड़ रुपये नकद और 37.39 किलोग्राम चांदी जब्त की है।

Advertisement
×