ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Illegal Bangladeshis : ईंट भट्ठा बना बॉर्डर ब्रेकिंग जोन; अवैध रूप से रह रहे 59 बांग्लादेशी गिरफ्तार, अब होगी वापसी

ईंट भट्ठा पर काम कर रहे 59 बांग्लादेशी पकड़े, सभी होंगे डिपोर्ट
उटावड़ ईंट भट्टा पर पुलिस ने 59 बांग्लादेशी पकड़े
Advertisement

हथीन, 23 मई (निस)

Illegal Bangladeshis : हथीन उपमंडल के गांव उटावड़ स्थित ईंट भट्ठा पर रहने वाले 59 बांग्लादेशियों की पहचान की गई। पुलिस गुप्तचर शाखा की सूचना पर उटावड़ थाना पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया। इनके नाम-पते और पहचान का ब्यौरा तैयार कर वापस बाग्लादेश भेजा जाएगा। इन्हें उटावड़ से दिल्ली और वहां पश्चिम बंगाल लेजाकर बांग्लादेश डिपोर्ट किया जाएगा।

Advertisement

उटावड़ थाना पुलिस इंचार्ज इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को गुप्तचर शाखा विभाग से सूचना मिली की उटावड़ ईंट भट्ठे पर अवैध तरीके से बांग्लादेशी (रोहिग्या) रह रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारा कर बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की। उन्होंने बताया कि वह करीब 10 साल पहले बांग्लादेश से भारत आए थे। इन्होंने गैर कानूनी तरीके से सीमा पार कर भारत में प्रवेश किया।

भारत के विभिन्न राज्यों में होते हुए राजस्थान में आकर मेहनत मजदूरी करने लगे। राजस्थान में बांग्लादेशियों की पहचान कर डिपोर्ट किए जाने के डर से रेवाड़ी आकर रहने लगे। रेवाड़ी करीब 15 दिन पहले उटावड़ में आए थे। उटावड़ में आने से पहले उन्होंने भट्टा मालिक से बात की और उसने रहने के लिए ईंटो का मकान बनाकर दिया। भट्टा पर ईंट पथाई का काम करते हैं।

इनमें महिला, पुरूष और उनके बच्चे भी शामिल है। इनके पास पहचान के फर्जी डॉक्यूमेंट भी मिले हैं। पुलिस के अनुसार, सभी की पहचान कर ली गई है। दिल्ली भेजने के लिए डॉक्यूमेंट तैयार किए और एसडीएम हथीन को सूचना भेज दी गई है। वहीं एसडीएम के हवाले से बताया गया कि डिपोर्ट करने की कार्रवाई की जा रही है। इनके अलावा उपमंडल में और कहीं बांग्लादेशी मिलेंगे उन्हें भी डिपोर्ट किया जाएगा।

Advertisement
Tags :
BangladeshisBangladeshis DeportBangladeshis Fake DocumentDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsIllegal Bangladeshislatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार