महिला से रेप के दोषी आईआईटी प्रोफेसर को 10 साल कैद
महिला से दुष्कर्म के एक मामले में आईआईटी-जोधपुर के सहायक प्रोफेसर को दोषी करार देते हुए स्थानीय अदालत ने 10 वर्ष कैद की सजा सुनाई। मामला जून 2019 का है। पुलिस के मुताबिक आरोपी विवेक विजयवर्गीय राजस्थान के कोटा...
Advertisement
महिला से दुष्कर्म के एक मामले में आईआईटी-जोधपुर के सहायक प्रोफेसर को दोषी करार देते हुए स्थानीय अदालत ने 10 वर्ष कैद की सजा सुनाई। मामला जून 2019 का है। पुलिस के मुताबिक आरोपी विवेक विजयवर्गीय राजस्थान के कोटा का रहने वाला है और वह आईआईटी जोधपुर में सहायक प्रोफेसर के पद पर तैनात था। पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि आरोपी विवेक विजयवर्गीय को वह वर्ष 2000 से जानती थी। वर्ष 2011 में पीड़िता ने विजयवर्गीय के साथ काम किया था। पीड़िता के अनुसार, पांच जून 2019 की शाम को विवेक ने उसे फोन करके बताया कि वह किसी काम से नोएडा आया हुआ है और उसे नौकरी पर चर्चा करने के लिए एक कार्यालय में मिलने के लिए बुलाया। पीड़िता का आरोप है कि विवेक ने उसे नौकरी का झांसा देकर नोएडा के एक गेस्ट हाउस में उसके साथ दुष्कर्म किया।
Advertisement
Advertisement
