Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आईआईटी दिल्ली का दीक्षांत समारोह कल

‘मिसाइल वुमन’ टेसी थॉमस होंगी मुख्य अतिथि
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

भारत की ‘मिसाइल वुमन’ के रूप में जानी जाने वाली टेसी थॉमस शनिवार को दिल्ली स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के 56वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। निदेशक रंगन बनर्जी ने बताया कि प्रतिष्ठित वैज्ञानिक और डीआरडीओ की पूर्व महानिदेशक (वैमानिकी प्रणालियां) थॉमस 2750 से अधिक विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान करेंगी। इनमें 530 पीएचडी शामिल हैं। इस वर्ष 20 देशों के 35 अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थियों को भी स्नातक की उपाधियां प्रदान की जाएंगी। बनर्जी ने कहा कि इस साल हम ‘एनर्जी इंजीनियरिंग’ में बीटेक पाठ्यक्रम और रोबोटिक्स में एमटेक पाठ्यक्रम, ‘वीएलएसआई डिजाइन’ में शोध, उपकरण एवं प्रौद्योगिकी में विज्ञान स्नातकोत्तर और कृत्रिम मेधा (एआई) में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू कर रहे हैं। आईआईटी-दिल्ली के निदेशक बनर्जी ने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2025-26 से शुरू किया गया संशोधित स्नातक पाठ्यक्रम अनुभवात्मक शिक्षा और समकालीन वैश्विक आवश्यकताओं को एक साथ लाने पर जोर देता है।

Advertisement
Advertisement
×