Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

IFS निधि तिवारी बनीं PM मोदी की निजी सचिव, जानें कहां से हैं और कितनी मिलेगी सैलरी

IFS Nidhi Tiwari: निधि तिवारी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में लेवल-12 के पे मैट्रिक्स पर कार्यरत होंगी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
Photo courtesy: Unofficial: Diplomats of India/Facebook
Advertisement

नयी दिल्ली, 31 मार्च (ट्रिन्यू)

IFS Nidhi Tiwari: 2014 बैच की भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी सचिव (Private Secretary) नियुक्त किया गया है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि नियुक्ति मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (ACC) ने इस नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। निधि तिवारी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में लेवल-12 के पे मैट्रिक्स पर कार्यरत होंगी।

Advertisement

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से हैं निधि तिवारी

निधि तिवारी उत्तर प्रदेश के वाराणसी की रहने वाली हैं, जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है। UPSC क्रैक करने से पहले उन्होंने वाणिज्य कर विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर के रूप में भी काम किया था। 2014 में भारतीय विदेश सेवा में चयनित होने के बाद उन्होंने विदेश मंत्रालय के विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों में कार्य किया, जिनमें निरस्त्रीकरण (Disarmament) और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों (International Security Affairs) से जुड़े विभाग शामिल हैं। इन विभागों की सीधी रिपोर्टिंग राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को होती है।

PMO में पहले से कार्यरत थीं

निधि तिवारी नवंबर 2022 में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में अंडर सेक्रेटरी के रूप में आई थीं। जनवरी 2023 से वे डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर कार्य कर रही थीं। अब उन्हें प्रधानमंत्री की निजी सचिव के रूप में पदोन्नति मिली है। इससे पहले प्रधानमंत्री के दो निजी सचिव – हार्दिक सतीशचंद्र शाह और विवेक कुमार थे।

वेतन और सुविधाएं

रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री कार्यालय में निजी सचिव के पद पर नियुक्त अधिकारियों का वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल-14 के अनुसार होता है। इस स्तर पर निधि तिवारी की सैलरी 1,44,200 रुपये प्रति माह होगी, जिसमें महंगाई भत्ता (DA), आवास भत्ता (HRA), यात्रा भत्ता (TA) और अन्य सुविधाएं भी शामिल होंगी।

अमित शाह के निजी सचिव बने पवन यादव

इसी के साथ, मणिपुर के संघर्षग्रस्त चुराचांदपुर जिले के पूर्व उपायुक्त पवन यादव को हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह का निजी सचिव नियुक्त किया गया था।

Advertisement
×