राज्य का दर्जा बहाल नहीं हुआ तो कोर्ट जाएंगे : फारूक
अनंतनाग, 21 जून (एजेंसी) नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि यदि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने में अत्यधिक देरी हुई, तो उनकी पार्टी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। फारूक अब्दुल्ला ने पार्टी...
Advertisement
अनंतनाग, 21 जून (एजेंसी)
नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि यदि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने में अत्यधिक देरी हुई, तो उनकी पार्टी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। फारूक अब्दुल्ला ने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘चुनाव के बाद लोग चाहते थे कि उनके मुद्दों का तुरंत समाधान हो, लेकिन राज्य का दर्जा (बहाल न किया जाना) हमें ऐसा करने से रोक रहा है। लोगों की कई मांगें हैं, जैसे कि वे चाहते हैं कि वह (नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक अल्ताफ कालू) मंत्री बनें, लेकिन जब तक राज्य का दर्जा बहाल नहीं हो जाता, यह कैसे संभव है? उन्होंने कहा, ‘हम राज्य का दर्जा मिलने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अगर वे (केंद्र) लंबा समय लेंगे, तो हमारे पास सुप्रीम कोर्ट जाने के अलावा कोई विकल्प
Advertisement
नहीं होगा।’
Advertisement
Advertisement
×