मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

स्वास्थ्य ठीक रहेगा तो पूरा होगा विकसित भारत का सपना : राष्ट्रपति

गोरखपुर, 1 जुलाई (एजेंसी) राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को कहा कि स्वास्थ्य ही संपदा है और स्वास्थ्य ठीक रहेगा तो ही 2047 तक विकसित भारत तथा विश्व गुरु बनने का सपना साकार होगा। राष्ट्रपति ने गोरखपुर में महायोगी गुरु...
Advertisement

गोरखपुर, 1 जुलाई (एजेंसी)

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को कहा कि स्वास्थ्य ही संपदा है और स्वास्थ्य ठीक रहेगा तो ही 2047 तक विकसित भारत तथा विश्व गुरु बनने का सपना साकार होगा। राष्ट्रपति ने गोरखपुर में महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण करने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। इस विश्वविद्यालय को 268 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है।

Advertisement

मुर्मू ने योग और भारत की गौरवमयी परंपरा का जिक्र करते हुए कहा, ‘हम भारत के पूर्वजों, मुनियों-ऋषियों की उत्तर पीढ़ी कहलाते हैं तो उनका मान रखना होगा।’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘आज भारत का डंका पूरे विश्व में बज रहा है तो उसे आगे बढ़ाने के लिए सभी भारतवासियों को अपने स्वास्थ्य का ध्‍यान रखना है। स्वास्थ्य ही संपदा है और स्वास्थ्य ठीक रहेगा तो 2047 तक विकसित भारत बनने का सपना साकार होगा और इसके लिए आज से ही प्रयास करना होगा।’ मुर्मू ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि इस विश्‍वविद्यालय में आयुष पद्धतियों से जुड़े रोजगारपरक पाठ्यक्रमों की शिक्षा भी दी जाएगी और अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों के विश्‍व स्‍तरीय शोध पर विशेष बल दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश के इस प्रथम आयुष विश्‍वविद्यालय की परिकल्पना के लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को धन्यवाद देते हुए मुर्मू ने कहा, ‘जनसेवा में कदम बढ़ाने के लिए आपको अथक प्रयास करना है, जनसेवा में थकना मना है।’

बनना होगा निद्राजीत

विश्वविद्यालय से जुड़े लोगों से मुर्मू ने कहा, ‘आप थक नहीं सकते, दिन रात आपको परिश्रम करना पड़ेगा। आपको निद्राजीत बनना पड़ेगा।’ निद्राजीत मतलब नींद पर विजय पाने के संदर्भ को स्पष्ट करते हुए उन्‍होंने कहा, ‘डॉक्‍टर कहते हैं कि आपको छह से आठ घंटे सोना पड़ेगा अन्यथा शरीर साथ नहीं देगा। लेकिन निद्रा को जीतने और स्वस्थ बनने के लिए आपको योग करना होगा, योग करने से आठ घंटे की नींद तीन घंटे में पूरी होगी।’

Advertisement