मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कांग्रेस-राजद जीते तो होंगे दंगे, अत्याचार : शाह

कटिहार, 21 अप्रैल (एजेंसी) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कांग्रेस नीत विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर आतंकवाद के मुद्दे को लेकर नरम रुख अपनाने और वंचित जातियों के उत्थान के प्रति उदासीन रवैया रखने का आरोप लगाया। उन्होंने...
कटिहार में सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री अमित शाह। -एएनआई
Advertisement

कटिहार, 21 अप्रैल (एजेंसी)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कांग्रेस नीत विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर आतंकवाद के मुद्दे को लेकर नरम रुख अपनाने और वंचित जातियों के उत्थान के प्रति उदासीन रवैया रखने का आरोप लगाया।

Advertisement

उन्होंने एक चुनावी सभा काे संबोधित करते हुए कहा, ‘यदि आप राजद और कांग्रेस के साथ जाते हैं तो आपको दंगे, अत्याचार, गरीबी और भुखमरी से जूझना होगा। अगर आप राजग के साथ जाते हैं तो आपको डबल इंजन सरकार का लाभ मिलता रहेगा।’ शाह ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को खत्म कर दिया है।

Advertisement
Show comments