फिर नापाक हरकत हुई ताे नौसेना देगी जवाब : राजनाथ
रक्षा मंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारतीय नौसेना की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह पाकिस्तानी सेना को बांधे रखने में सफल रही। उन्होंने कहा कि जब भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तानी धरती पर आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया, तो अरब सागर में भारतीय नौसेना की आक्रामक तैनाती ने पाकिस्तानी नौसेना को उसके अपने तटों तक ही सीमित कर दिया। उन्होंने कहा, ‘भारतीय नौसेना ने अपनी मौन सेवा से हर भारतीय को प्रभावित किया है।’
रक्षा मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर महज एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ भारत का सीधा हमला है। पाकिस्तान को यह साफ तौर पर समझ लेना चाहिए कि आजादी के बाद से वह भारत के खिलाफ आतंकवाद का जो खतरनाक खेल खेल रहा है, वह अब खत्म हो चुका है। भारत आतंकवाद से निपटने के लिए उन तरीकों का इस्तेमाल करने में संकोच नहीं करेगा, जिनके बारे में पाकिस्तान सोच भी नहीं सकता।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ सिर्फ आतंकवाद और पीओके पर बात होगी। यदि पाकिस्तान वार्ता के लिए गंभीर है तो उसे हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादियों को भारत को सौंप देना चाहिए।