मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

फिर नापाक हरकत हुई ताे नौसेना देगी जवाब : राजनाथ

आईएनएस विक्रांत पर पहुंचे रक्षा मंत्री
राजनाथ सिंह। -प्रेट्र
Advertisement
नयी दिल्ली, 30 मई (एजेंसी)रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि यदि पाकिस्तान भारत के खिलाफ कुछ भी नापाक हरकत करता है, तो इस बार उसे भारतीय नौसेना की मारक क्षमता और क्रोध का सामना करना पड़ेगा। गोवा के तट पर विमानवाहक पोत ‘आईएनएस विक्रांत’ पर नौसेना के योद्धाओं के साथ बातचीत में उन्होंने इस्लामाबाद को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि यदि पाकिस्तान बुरी नजर डालने की कोशिश करेगा तो नयी दिल्ली का जवाब भारतीय नौसेना के हाथों में होगा।

रक्षा मंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारतीय नौसेना की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह पाकिस्तानी सेना को बांधे रखने में सफल रही। उन्होंने कहा कि जब भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तानी धरती पर आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया, तो अरब सागर में भारतीय नौसेना की आक्रामक तैनाती ने पाकिस्तानी नौसेना को उसके अपने तटों तक ही सीमित कर दिया। उन्होंने कहा, ‘भारतीय नौसेना ने अपनी मौन सेवा से हर भारतीय को प्रभावित किया है।’

Advertisement

रक्षा मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर महज एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ भारत का सीधा हमला है। पाकिस्तान को यह साफ तौर पर समझ लेना चाहिए कि आजादी के बाद से वह भारत के खिलाफ आतंकवाद का जो खतरनाक खेल खेल रहा है, वह अब खत्म हो चुका है। भारत आतंकवाद से निपटने के लिए उन तरीकों का इस्तेमाल करने में संकोच नहीं करेगा, जिनके बारे में पाकिस्तान सोच भी नहीं सकता।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ सिर्फ आतंकवाद और पीओके पर बात होगी। यदि पाकिस्तान वार्ता के लिए गंभीर है तो उसे हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादियों को भारत को सौंप देना चाहिए।

Advertisement
Show comments