मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आईसी-814 वेबसीरीज नेटफ्लिक्स ने ‘डिस्क्लेमर’ में किया बदलाव

मुंबई (एजेंसी) : ओटीटी मंच नेटफ्लिक्स इंडिया ने विवादों में घिरी वेबसीरीज ‘आईसी-814 : द कंधार हाईजैक’ के शुरुआती ‘डिस्क्लेमर’ में बदलाव किया है। नेटफ्लिक्स की कंटेंट प्रमुख मोनिका शेरगिल ने मंगलवार को कहा, ‘1999 में इंडियन एयरलाइंस की उड़ान...
Advertisement

मुंबई (एजेंसी) : ओटीटी मंच नेटफ्लिक्स इंडिया ने विवादों में घिरी वेबसीरीज ‘आईसी-814 : द कंधार हाईजैक’ के शुरुआती ‘डिस्क्लेमर’ में बदलाव किया है। नेटफ्लिक्स की कंटेंट प्रमुख मोनिका शेरगिल ने मंगलवार को कहा, ‘1999 में इंडियन एयरलाइंस की उड़ान 814 के अपहरण से अनजान दर्शकों के लिए, शुरुआती डिस्कलेमर को अपडेट किया गया है, ताकि अपहर्ताओं के वास्तविक और कोड नाम शामिल किए जा सकें।’ उन्होंने कहा, ‘सीरीज में कोड नाम वास्तविक घटना के दौरान इस्तेमाल कूट नामों को दर्शाते हैं।’ इससे पहले उन्होंने सूचना एवं प्रसारण सचिव संजय जाजू से नयी दिल्ली में मुलाकात की थी। अपहरणकर्ताओं द्वारा इस्तेमाल किए गए हिंदू कूट नामों सहित विभिन्न मुद्दों पर कुछ तबकों में चिंता जताए जाने के बाद मंत्रालय ने उन्हें तलब किया था।

Advertisement
Advertisement
Show comments