Home/Nation/आईबी प्रमुख तपन कुमार डेका को फिर मिला सेवा विस्तार
आईबी प्रमुख तपन कुमार डेका को फिर मिला सेवा विस्तार
नयी दिल्ली, 20 मई (एजेंसी)खुफिया ब्यूरो (आईबी) के प्रमुख के रूप में आतंकवाद निरोधी विशेषज्ञ तपन कुमार डेका का कार्यकाल मंगलवार को जून 2026 तक और एक साल के लिए बढ़ा दिया गया। यह उनका उनका दूसरा ऐसा विस्तार है।...