Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आईबी प्रमुख तपन कुमार डेका को फिर मिला सेवा विस्तार

नयी दिल्ली, 20 मई (एजेंसी)खुफिया ब्यूरो (आईबी) के प्रमुख के रूप में आतंकवाद निरोधी विशेषज्ञ तपन कुमार डेका का कार्यकाल मंगलवार को जून 2026 तक और एक साल के लिए बढ़ा दिया गया। यह उनका उनका दूसरा ऐसा विस्तार है।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
नयी दिल्ली, 20 मई (एजेंसी)खुफिया ब्यूरो (आईबी) के प्रमुख के रूप में आतंकवाद निरोधी विशेषज्ञ तपन कुमार डेका का कार्यकाल मंगलवार को जून 2026 तक और एक साल के लिए बढ़ा दिया गया। यह उनका उनका दूसरा ऐसा विस्तार है।

पिछले महीने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में छह मई की देर रात पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर भारत के हमले के बाद उभरती सुरक्षा स्थिति के बीच आईबी प्रमुख डेका का कार्यकाल बढ़ाया गया है। हिमाचल प्रदेश संवर्ग के 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी डेका (62) को जून 2022 में दो साल के लिए आईबी प्रमुख नियुक्त किया गया था। पिछले साल जून में उनका कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया गया था। कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने खुफिया ब्यूरो के निदेशक के रूप में डेका के कार्यकाल में एक वर्ष के विस्तार को मंजूरी दे दी है। डेका के विस्तारित कार्यकाल के पूरा होने से एक माह पहले यह मंजूरी दी गयी है।

Advertisement

आईबी की बागडोर संभालने से पहले डेका ने दो दशकों से अधिक समय तक उसके ‘ऑपरेशन विंग' के प्रमुख के रूप में कार्य किया। डेका 2008 में 26/11 मुंबई हमले के दौरान जवाबी हमलों के प्रभारी भी थे। आतंकवाद और इस्लामी कट्टरपंथ से संबंधित मामलों को संभालने में माहिर डेका ने आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के खिलाफ भी अभियान का नेतृत्व किया था। डेका जम्मू-कश्मीर के मामलों में सरकार के लिए सबसे भरोसेमंद व्यक्ति रहे हैं क्योंकि उन्हें केंद्र शासित प्रदेश में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से निपटने का व्यापक अनुभव है।

--------------

बॉक्स

आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा को चौथा सेवा विस्तार

केंद्र ने आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाकर 28 जून 2026 तक कर दिया। कोटेचा उन चुनिंदा लोगों में शामिल हैं, जिन्हें केंद्र सरकार ने सरकारी विभागों के लिए विशेषज्ञ के रूप में चुना है। शीर्ष पद पर नौकरशाह की नियुक्ति की परंपरा से हटकर केंद्र ने 2017 में उन्हें आयुष मंत्रालय (आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी) का सचिव नियुक्त किया था। उन्हें दो बार दो-दो साल का विस्तार दिया गया था। पिछले साल जून में उनका कार्यकाल एक और साल के लिए बढ़ा दिया गया था, जो 28 जून 2025 को समाप्त होना था।

Advertisement
×