ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

IAS Pooja Singhal: मनी लांड्रिंग मामले में जमानत के बाद IAS पूजा सिंघल का निलंबन रद्द

IAS Pooja Singhal: ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद 12 मई 2022 को निलंबित किया गया था
Advertisement

रांची, 22 जनवरी (भाषा)

IAS Pooja Singhal: मनी लांड्रिंग मामले में दो साल से अधिक समय से जेल में बंद भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की अधिकारी पूजा सिंघल को जमानत मिलने के बाद उनका निलंबन रद्द कर दिया गया है।

Advertisement

झारखंड सरकार के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। सिंघल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद 12 मई 2022 को निलंबित कर दिया गया था। यह मामला महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को लागू करने में कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा है।

कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग द्वारा मंगलवार शाम को जारी एक अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘निलंबन समीक्षा समिति द्वारा उचित विचार-विमर्श के बाद की गई सिफारिशों के आलोक में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी पूजा सिंघल को जमानत पर रिहा होने के बाद सात दिसंबर 2024 से सेवा में बहाल कर दिया गया है।''

अधिसूचना के अनुसार सिंघल कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग में सेवाएं देंगी। ईडी ने राज्य के खान विभाग में पूर्व सचिव सिंघल पर मनी लांड्रिंग का आरोप लगाया था। एक विशेष अदालत ने पिछले साल सात दिसंबर को उन्हें जमानत दे दी थी।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsIAS Pooja SinghalJharkhand newsPooja SinghalPooja Singhal reinstatedआईएएस पूजा सिंघलझारखंड समाचारपूजा सिंघलपूजा सिंघल बहालहिंदी समाचार