Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

IAS आनंद बर्द्धन बने उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव, राधा रतूड़ी की जगह लेंगे

IAS Anand Bardhan: आईएएस आनंद बर्द्धन 1 अप्रैल 2025 से पदभार संभालेंगे
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से नवनियुक्त मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने शिष्टाचार भेंट की। फोटो स्रोत उत्तराखंड डीपीआर के एक्स अकाउंट से
Advertisement

चंडीगढ़, 28 मार्च (ट्रिन्यू)

IAS Anand Bardhan: उत्तराखंड सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है। राज्य सरकार ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है। आईएएस आनंद बर्द्धन 1 अप्रैल 2025 से पदभार संभालेंगे।

Advertisement

वर्तमान में उत्तराखंड सरकार में अपर मुख्य सचिव (ACS) के पद पर तैनात आनंद बर्द्धन 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वे अपनी सरल कार्यशैली, ईमानदारी और प्रशासनिक दक्षता के लिए जाने जाते हैं। माना जा रहा है कि उनके नेतृत्व में राज्य को मजबूती मिलेगी और विकास की नई ऊंचाइयों को छूने का अवसर मिलेगा।

राधा रतूड़ी की जगह लेंगे बर्द्धन

आनंद बर्द्धन, मौजूदा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 31 मार्च 2025 को समाप्त हो रहा है। राधा रतूड़ी को पूर्व में सेवा विस्तार दिया गया था। मुख्य सचिव पद के लिए आनंद बर्द्धन को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था, हालांकि इस दौड़ में कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के नाम भी थे।

नई जिम्मेदारी के साथ नई उम्मीदें

आनंद बर्द्धन के नेतृत्व में उत्तराखंड प्रशासन में बेहतर पारदर्शिता, सुशासन और विकास की गति को तेज करने की उम्मीद जताई जा रही है। राज्य के विभिन्न विभागों में उनके अनुभव और कुशलता से सरकार को मजबूती मिलेगी।

Advertisement
×