IAF Fighter Jet Crash : रक्षा मंत्री राजनाथ ने भारतीय वायुसेना पायलट की मौत पर जताया दुख, बोले- परिवार के प्रति मेरी संवेदना
IAF Fighter Jet Crash : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि दुबई एयर शो में हवाई करतब के दौरान लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से भारतीय वायुसेना के एक बहादुर और साहसी पायलट की जान जाने से वह ‘‘बेहद दुखी'' हैं।
सिंह ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में शोकसंतप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की और कहा कि दुख की इस घड़ी में राष्ट्र उनके साथ मजबूती से खड़ा है। भारतीय वायुसेना ने कहा कि उसका एक लड़ाकू विमान तेजस शुक्रवार को दुबई एयर शो में हवाई करतब दिखाने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसके पायलट की मौत हो गई। विभिन्न टीवी चैनलों पर प्रसारित हादसे के दृश्यों में विमान ऊंचाई से गिरते और फिर आग के गोले में घिरते हुए जमीन पर गिरता दिखाई देता है। इस दुघटना से दर्शक स्तब्ध रह गए।
सिंह ने कहा कि दुबई एयर शो में हवाई करतब के दौरान भारतीय वायुसेना के एक बहादुर और साहसी पायलट के निधन से गहरा दुःख हुआ है। शोकसंतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। दुख की इस घड़ी में राष्ट्र उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है। इससे पहले दिन में, भारतीय वायुसेना ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि वायुसेना को दुर्घटना में पायलट की मौत पर गहरा दुख है और वह दुख की इस घड़ी में शोकसंतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।
भारतीय वायुसेना ने अपने ‘एक्स' हैंडल पर कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी' गठित की जा रही है। मृत पायलट और ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी' से संबंधित अधिक विवरण की प्रतीक्षा है। दुबई एयर शो संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित होने वाला एक द्विवार्षिक कार्यक्रम है और इसमें उड़ान एवं स्थैतिक दोनों प्रकार के प्रदर्शन होते हैं।
