ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मेरा आशय अमोनिया के खतरनाक स्तर से था : केजरीवाल

यमुना में जहर पर दिया जवाब, हरियाणा पर फिर साधा निशाना
Advertisement

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (एजेंसी)

‘यमुना में जहर’ मामले पर आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग को जवाब सौंपा। केजरीवाल ने कहा कि उनकी टिप्पणी ‘कच्चे पानी में अमोनिया के खतरनाक उच्च स्तर’ के संदर्भ में थी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) को संबोधित अपने छह पृष्ठ के लिखित जवाब में केजरीवाल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर राष्ट्रीय राजधानी में अत्यधिक प्रदूषित पानी भेजकर पांच फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव को ‘प्रभावित’ करने की ‘साजिश’ रचने का भी आरोप लगाया। दिल्ली एवं पंजाब के मुख्यमंत्रियों क्रमश: आतिशी और भगवंत मान के साथ ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक ने अधिकारियों को अपना जवाब सौंपा। ‘आप’ नेता अमोनिया मिश्रित पानी की तीन बोतल भी अपने साथ ले गये।

Advertisement

सात आप विधायकों ने दिया इस्तीफा : चुनाव से ठीक पहले आप के सात विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। सूत्रों ने बताया कि ये विधायक टिकट न दिए जाने से नाराज थे। कुछ विधायकों ने सोशल मीडिया पर इस्तीफे साझा किए और भ्रष्टाचार को लेकर ‘आप’ पर निशाना साधा। कस्तूरबा नगर से मौजूदा विधायक मदन लाल ने शुक्रवार को दावा किया कि उन्होंने और पार्टी के छह अन्य विधायकों ने ‘आप’ की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने वाले आप विधायकों में भावना गौड़ (पालम), नरेश यादव (महरौली), रोहित मेहरौलिया (त्रिलोकपुरी) और पवन शर्मा (आदर्श नगर), बीएस जून (बिजवासन) और राजेश ऋषि (जनकपुरी) भी शामिल हैं।

Advertisement