अगले सार भारत की यात्रा कर सकता हूं : ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह अगले साल भारत की यात्रा कर सकते हैं। साथ ही, उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री को एक अच्छा व्यक्ति और मित्र बताते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि मैं भारत आऊं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अगले साल भारत की यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो ट्रंप ने जवाब दिया, ‘हां, हो सकता है।’ नयी दिल्ली में क्वाड (चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद) शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका के नेता भाग लेंगे। भारत में होने वाले सम्मेलन की तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है।
फिर दावा : युद्ध रुकवाया : ट्रंप ने फिर दावा किया कि उन्होंने भारत-पाक संघर्ष को रुकवाया। उन्होंने कहा कि भारत ने रूस से तेल खरीदारी बंद कर दी है। एक सवाल के जवाब में पर ट्रंप ने कहा, ‘सब अच्छा चल रहा है। उन्होंने (पीएम मोदी ने) काफी हद तक रूस से तेल खरीदना बंद कर दिया।’
