Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

उम्मीद है 30-40 साल और जीवित रहूंगा : दलाई लामा

उत्तराधिकारी की घोषणा को लेकर अटकलों पर विराम!
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रविन्द्र वासन/निस

धर्मशाला/ मैक्लोडगंज, 5 जुलाई

Advertisement

चौदहवें दलाई लामा- तेनजिन ग्यात्सो ने अपने उत्तराधिकारी की घोषणा को लेकर जारी अटकलों पर एक प्रकार से विराम लगाते हुए शनिवार को उम्मीद जताई कि वह लोगों की सेवा के लिए 30-40 साल और जीवित रहेंगे। उन्होंने अपने 90वें जन्मदिन पर रविवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम से पहले दीर्घायु प्रार्थना समारोह में कहा, ‘कई भविष्यवाणियों को देखते हुए मुझे लगता है कि मुझ पर अवलोकितेश्वर का आशीर्वाद है। मैंने अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। बौद्ध धर्म और तिब्बत के लोगों की अच्छी तरह से सेवा कर पाया हूं और मुझे उम्मीद है कि मैं अगले 30 या 40 साल तक जीवित रहूंगा - यहां तक ​​कि 130 से भी ज्यादा।’

मैक्लोडगंज के मुख्य तिब्बती मंदिर त्सुग्लखांग में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, सांसद तापिर गाओ, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेरे जैसी हस्तियों की मौजूदगी में दलाई लामा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज यहां भगवान, देवताओं के प्रतिनिधि और मनुष्य मेरी लंबी उम्र के लिए एकत्रित हुए हैं और ईमानदारी से प्रार्थना कर रहे हैं। आपकी प्रार्थनाएं फलदायी रही हैं।’

निर्वासित तिब्बती सरकार ने 14वें दलाई लामा का जन्मदिन मनाने के लिए यहां मैकलॉडगंज में एक सप्ताह तक कार्यक्रम आयोजित किए हैं। समारोह के हिस्से के रूप में मुख्य मंदिर में दीर्घायु प्रार्थना समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 15,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया।

केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के प्रवक्ता तेनजिन लेक्षय के अनुसार, मंदिर में श्रद्धालुओं, तिब्बती बौद्ध धर्म के विभिन्न संप्रदायों के प्रतिनिधियों, विभिन्न मठों के वरिष्ठ लामाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। दलाई लामा ने कहा कि हालांकि तिब्बती लोग अपना देश खो चुके हैं और भारत में निर्वासन में रह रहे हैं, लेकिन वह प्राणियों को काफी लाभ पहुंचाने में सक्षम रहे हैं।

जॉर्जियन कैलेंडर के अनुसार दलाई लामा का 90वां जन्मदिन 6 जुलाई को है, जबकि तिब्बती कैलेंडर के अनुसार उत्सव 30 जून से शुरू हो चुका है। इस विशेष जन्मदिन को धार्मिक प्रार्थनाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जा

रहा है।

Advertisement
×