Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Aankhon Ki Gustakhiyaan : बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार शनाया कपूर, कहा- इंतजार का कोई मलाल नहीं 

इंतजार का कोई मलाल नहीं : अभिनय की राह में तीन साल की देरी पर बोलीं शनाया कपूर

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मुंबई, 2 जुलाई (भाषा)

Aankhon Ki Gustakhiyaan : नवोदित अभिनेत्री शनाया कपूर अपनी पहली फिल्म “आंखों की गुस्ताखियां” से अभिनय की दुनिया में कदम रखने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। यह मौका 3 साल की देरी से आया है, लेकिन उन्हें इसका कोई मलाल नहीं है।

Advertisement

अभिनेता संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया पहले निर्माता करण जौहर की फिल्म “बेधड़क” से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली थीं। इस प्रोजेक्ट की घोषणा मार्च 2022 में की गई थी, लेकिन बाद में इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। वह अब अपने अभिनय करियर की शुरुआत “आंखों की गुस्ताखियां” से कर रही हैं, जिसमें वह विक्रांत मैसी के साथ नजर आएंगी।

Advertisement

शनाया ने कहा कि यह एक सपने जैसा एहसास है जब आप खुद को यूट्यूब पर देखते हैं, तो यह अभिभूत कर देने वाला होता है। मैं खुद को देख रही हूं और अपने संगीत वीडियो डाल रही हूं और मैं लगातार देख रही हूं कि यह कैसा दिख रहा है। दर्शक क्या कह रहे हैं और यह एक अभिभूत कर देने वाला एहसास है। सब कुछ एक साथ हो गया है। मैं इस यात्रा से खुश हूं।

अगर इसमें समय लगा है, अगर इसमें उतार-चढ़ाव आए हैं... मुझे लगता है कि यह सब इसलिए हुआ, ताकि मैं आज यहां पहुंच सकूं।” शनाया (25) जानती हैं कि फिल्म कलाकार की संतान होने के कारण उनपर अतिरिक्त दबाव और निगरानी रहेगी और उन्होंने कहा कि वह हर चीज को सहजता से लेती हैं। मैं पूरी तरह से जानती थी कि मैं क्या कर रही हूं और पेशे के तौर पर क्या करना चुन रही हूं। इसमें पूर्वाग्रह होते हैं, आलोचना होती है, दबाव की भावना होती है, लेकिन मैं इसे सकारात्मक रूप से लेती हूं।

नवोदित अभिनेत्री ने कहा कि मैं इसे फीडबैक के रूप में देखती हूं। जब बात मेरे कपड़े पहनने के तरीके, या दिखने के तरीके या मेरे शरीर की बनावट की आती है, तो कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें आप अलग रख सकते हैं; ये ऐसी चीजें हैं, जिन्हें मैं फिल्टर (अनदेखा) कर सकती हूं। वह फिल्म में अपने अभिनय के प्रति दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रही हैं।

Advertisement
×