मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राकांपा का अध्यक्ष मैं ही हूं : शरद पवार

अजित गुट ने बैठक को बताया अवैध
नयी िदल्ली में बृहस्पतिवार को राकांपा कार्यसमिति की बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब शरद पवार। -एएनआई
Advertisement

नयी दिल्ली/ मुंबई, 6 जुलाई (एजेंसी)

दोफाड़ हुई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता शरद पवार ने बृहस्पतिवार को दिल्ली में पार्टी कार्यसमिति की बैठक के बाद कहा कि राकांपा का अध्यक्ष मैं ही हूं। भतीजे अजित पवार के बहुमत के दावे पर उन्होंने कहा कि सच सामने आ जाएगा। पार्टी नेता पीसी चाको ने कहा कि राकांपा कार्यसमिति ने एनडीए से हाथ मिलाने वाले प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और नौ अन्य लोगों को निष्कासित करने संबंधी फैसले को मंजूरी दे दी है। कार्यसमिति की बैठक में 8 प्रस्ताव पारित किये गये। संगठन को अभी भी एकजुट बताते हुए उन्हाेंने कहा कि शरद पवार राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए थे, हम किसी अन्य के अध्यक्ष होने के दावे को गंभीरता से नहीं लेते। इस बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शरद पवार से उनके आवास पर मुलाकात कर एकजुटता प्रकट की।

Advertisement

उधर, राकांपा के अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट ने कहा है कि दिल्ली में शरद पवार द्वारा बुलाई गई कार्यसमिति की बैठक की कोई कानूनी वैधता नहीं है। अजित पवार की ओर से एक बयान में दावा किया गया कि 30 जून 2023 को उन्हें भारी समर्थन से राकांपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है।

मेरी पार्टी में कोई नाखुश नहीं : शिंदे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि राकांपा नेता अजित पवार को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने से शिवसेना में कोई भी अप्रसन्न नहीं है। शिंदे ने उन खबरों को ‘विपक्ष द्वारा फैलाई गई अफवाहें' बताया, जिनमें कहा गया है कि अजित पवार और राकांपा के 8 अन्य विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी खतरे में पड़ सकती है।

Advertisement
Tags :
अजित पवारअध्यक्षराकांपाराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी