मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पसोपेश में हूं , वायनाड छोड़ूं या रायबरेली : राहुल

मलप्पुरम/वायनाड, 12 जून (एजेंसी) वर्ष 2024 के आम चुनाव में दो लोकसभा सीट (वायनाड और रायबरेली) से जीत दर्ज करने वाले राहुल गांधी ने बुधवार को लोगों को यह कयास लगाने के लिए विवश कर दिया कि वह कौन सी...
केरल के मलप्पुरम में बुधवार को एक बच्ची को दुलारते कांग्रेस सांसद राहुल गांधी। - प्रेट्र
Advertisement

मलप्पुरम/वायनाड, 12 जून (एजेंसी)

वर्ष 2024 के आम चुनाव में दो लोकसभा सीट (वायनाड और रायबरेली) से जीत दर्ज करने वाले राहुल गांधी ने बुधवार को लोगों को यह कयास लगाने के लिए विवश कर दिया कि वह कौन सी सीट बरकरार रखेंगे। हालांकि, कांग्रेस की केरल इकाई के प्रमुख के. सुधाकरन ने संकेत दिया कि राहुल वायनाड सीट छोड़ देंगे।

Advertisement

मलप्पुरम के एडवन्ना में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि वह इस दुविधा में हैं कि उन्हें वायनाड और रायबरेली लोकसभा सीट में से कौन सी सीट छोड़नी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए राहुल ने कहा, भगवान ने प्रधानमंत्री को देश के प्रमुख हवाईअड्डों और बिजली संयंत्रों को अडाणी को सौंपने का निर्देश दिया है िफर ‘अग्निवीर’ योजना लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्यवश, मेरे पास यह सुविधा नहीं है क्योंकि मैं एक इंसान हूं। मेरे भगवान भारत के गरीब लोग हैं।’

Advertisement
Show comments